इंग्लैंड ने भी दिया पाकिस्तान को झटका, रद्द किया दौरा
अदनान
न्यूज़ीलैण्ड के बाद इंग्लैंड ने भी पाकिस्तान को बहुत बड़ा झटका देते हुए अपना पाकिस्तान दौरा रद्द कर दिया है. इंग्लैंड बोर्ड ने इसका ऐलान ट्विटर पर किया. पाकिस्तान के दौरे पर इंग्लैंड की महिला और पुरूष टीम जाने वाली थी.
बता दें कि जब से न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान पहुंचकर सुरक्षा को देखते हुए दौरा रद्द किया था, उसी समय से ये बातें सामने आने लगी थी कि इंग्लैंड बोर्ड पाकिस्तान का दौरा रद्द कर सकती है. इंग्लैंड की टीम को यहां टी20 वर्ल्ड कप से पहले 2 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी थी. इंग्लैंड बोर्ड ने बयान जारी करते हुए कहा है कि, ‘ईसीबी बोर्ड ने इस सप्ताह के अंत में पाकिस्तान में होने वाली इंग्लैंड महिला और पुरुष टीम के दौरे को लेकर चर्चा की और अब हम पुष्टि कर सकते हैं कि बोर्ड ने अक्टूबर में पाकिस्तान दौरे पर जाकर खेलने वाली सीरीज को रद्द कर दिया है.’
इंग्लैंड बोर्ड ने जारी अपने बयान में कहा है कि इस समय खिलाड़ियों की सुरक्षा सर्वोपरी है. उन्होंने कहा ‘हमारे खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ की मानसिक और शारीरिक भलाई हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता बनी हुई है और इस समय को देखते हुए और भी महत्वपूर्ण है, जिसमें हम वर्तमान में रह रहे हैं, हम जानते हैं कि पाकिस्तान में यात्राओं के बारे में चिंताएं बढ़ी हैं. ऐसे माहौल में हम दौरा नहीं कर सकते हैं. खासकर इस समय कर पूरा वर्ल्ड कोरोना की मार झेल रहा है.’
हम समझते हैं कि इस निर्णय से पीसीबी को निराशा होगी, जिन्होंने अपने देश में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी की मेजबानी के लिए अथक प्रयास कर रहा है. पिछली दो गर्मियों में अंग्रेजी और वेल्स क्रिकेट का उनका समर्थन दोस्ती का एक बड़ा प्रदर्शन रहा है. हम पाकिस्तान में क्रिकेट पर पड़ने वाले प्रभाव के लिए ईमानदारी से खेद व्यक्त करते हैं.’
गौरतलब है कि पिछले दिनों कीवी टीम पाकिस्तान के दौरे पर गई थी लेकिन एक भी मैच खेले बिना सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दौरे को रद्द कर दिया था.