राहुल गाँधी से प्रवर्तन निदेशालय ने 9 घंटे की पूछताछ
नई दिल्ली:
नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय ने सोमवार को दो चरणों में 9 घंटे से ज्यादा पूछताछ की. इसके साथ ही उन्हें मंगलवार को भी जांच एजेंसी ने पूछताछ के लिए तलब किया है.
बता दें कि राहुल गांधी से सोमवार सुबह करीब तीन घंटे पूछताछ हुई थी और उसके बाद वो अपनी मां और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने सर गंगाराम अस्पताल गए थे. उसके बाद वो प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय दूसरे दौर की पूछताछ के लिए पहुंचे, जो करीब छह घंटे तक चली.
जानकारी के मुताबिक ED ने यंग इंडिया के अकाउंट में आए पैसों को लेकर राहुल गांधी से पूछताछ की है, यह भी पता चला है कि वह अपने जवाबों से ED को संतुष्ट नहीं कर पाए. जानकारी के मुताबिक ED को शक है कि यंग इंडिया के पास करीब 800 करोड़ रुपए की संपत्ति है और शेल कंपनियों के जरिए पैसे आने की आशंका है. ED ने PMLA की आपराधिक धाराओं के तहत राहुल गांधी के बयान दर्ज किए हैं.
राहुल गांधी के अलावा सोनिया गांधी को भी ईडी ने समन भेजकर पूछताछ के लिए इसी महीने बुलाया है. ईडी ने यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ आयकर विभाग की जांच रिपोर्ट को ट्रायल कोर्ट द्वारा संज्ञान में लिए जाने के बाद इन नेताओं के खिलाफ मनी लांड्रिंग केस दर्ज किया था.
वहीँ कांग्रेस पार्टी का आरोप है कि ये पूछताछ बीजेपी की प्रतिशोध की राजनीति का हिस्सा है. राहुल गांधी से सोमवार सुबह सवाल-जवाब कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन के बीच हुई. दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रोटेस्ट मार्च की इजाजत नहीं दी थी और जगह-जगह उन्हें हिरासत में लिया गया. कांग्रेस ने ईडी के देश भर में स्थित 25 कार्यालयों के समक्ष प्रदर्शन की योजना बनाई थी.