एंटीलिया केस में एनकाउंटर स्पेशलिस्ट गिरफ्तार
एंटीलिया केस और मनसुख हिरेन मर्डर केस में एनआईए ने बड़ी कार्रवाई की है. रडार पर चल रहे एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है. आज सुबह ही NIA ने उनके घर में छापा मारा था. जांच एजेंसी सुबह से ही उनसे एनआईए दफ्तर में लगातार पूछताछ कर रही थी. अब उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. उनका कनेक्शन मनसुख हिरेन मर्डर केस में सामने आ रहा है.
प्रदीप शर्मा को एंटीलिया विस्फोटक मामले में गिरफ्तार (Pradeep Sharma Arrest) किया गया है. प्रदीप शर्मा की गिरफ्तारी से पहले घर समेत उनके फाउंडेशन के कई ठिकानों पर भी छापेमारी की गई थी. मनसुख हिरेन हत्या मामले में उन पर सबूत मिटाने का आरोप लगा है. एंटीलिया केस में ये आठवीं गिरफ्तारी हुई है.
पहले मुख्य साजिशकर्ता सचिन वाजे फिर विनायक शिंदे, रियाज़ काज़ी, सुनील माने, नरेश गोर, सतोष शेलार, आनंद जाधव और अब प्रदीप शर्मा की गिरफ्तारी की गई है.एनआईए ने 4 दिन पहले संतोष शेलार को गिरफ्तार किया था. उसका संबंध भी प्रदीप शर्मा से बताया जा रहा है. NIA इसी मामले में प्रदीप शर्मा से पूछताछ कर रही थी. संतोष शेलार ने मनसुख हिरेन हत्या मामले में अपने इंवॉल्वमेंट की बात कबूल कर ली है.संतोष शेलार 21 जून तक NIA की कस्टडी में है. इसी मामले में अब प्रदीप शर्मा को भी एनआईए ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है.