पाकिस्तान की न्यूज़ीलैण्ड पर जज़्बाती जीत
अनुभवी मलिक-विस्फोटक आसिफ़ ने टीम को दिलाई लगातार दूसरी जीत
दुबई से अदनान
भारत को 10 विकेट से हराने के बाद पाकिस्तानी टीम ने न्यूजीलैंड को भी 5 विकेट से हरा दिया. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 134 रन बनाए. जवाब में पाकिस्तान ने 18.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. इस जीत के साथ पाकिस्तान ग्रुप 2 में नंबर 1 स्थान पर पहुंच गया है.
पाकिस्तान के लिए यह मैच भारत वाले मैच से भी महत्वपूर्ण था क्योंकि जिस प्रकार न्यूज़ीलैण्ड की टीम श्रंखला शुरू होने से एक घंटा पहले सुरक्षा का हवाला देकर पाकिस्तान का दौरा रद्द किया था उससे पाकिस्तान की साख पर बट्टा लगा था. न्यूज़ीलैण्ड की इस हरकत की पूरे विश्व में निंदा हुई थी. तभी से कहा जा रहा था कि पाकिस्तान के लिए भारत से ज़्यादा न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ ज़्यादा महत्वपूर्ण है एयर पाकिस्तान की टीम उसे हराने के लिए जी जान लगा देगी और पाकिस्तान ने ऐसा किया भी, न सिर्फ उन्हें विश्व कप में भारत के खिलाफ पहली जीत मिली बल्कि न्यूज़ीलैण्ड को हराकर पाकिस्तानी क्रिकेट फंस के गुस्से को भी ठंडा किया।
पाकिस्तान की जीत में हारिस रऊफ का अहम योगदान रहा, जिन्होंने महज 22 रन देकर 4 विकेट लिए. बल्लेबाजी में मोहम्मद रिजवान, शोएब मलिक और आसिफ अली ने अहम योगदान दिया. मोहम्मद रिजवान ने 33 रन बनाए, शोएब मलिक 26 रन पर नाबाद रहे. वहीं आसिफ अली ने 7वें नंबर पर उतरकर महज 12 गेंदों पर 27 रन बनाकर पाकिस्तान की जीत तय की. आसिफ अली ने अपनी पारी में 3 छक्के और एक चौका लगाया.
आज पाकिस्तान के टॉप आर्डर के ज़्यादा सफल न होने के बावजूद भी अनुभवी शोएब मलिक और विस्फोटक आसिफ अली ने पाकिस्तानी बल्लेबाज़ी की गहराई को प्रदर्शित किया। गौरतलब हैं कि मलिक को अंतिम समय में टीम में शामिल किया गया था. आज की जीत के बाद पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुँचने की सम्भावना बढ़ गयी है, वहीँ न्यूज़ीलैण्ड की हार से निश्चित ही भारत ज़रूर खुश होगा क्योंकि दोनों ही टीमें अपना पहला मैच हार चुकी है इसलिए दोनों के आगे जाने के अवसर बराबर के हैं.