एलन मस्क ट्विटर के बोर्ड में शामिल
टीम इंस्टेंटखबर
टेस्ला कंपनी के सीईओ एलन मस्क को ट्विटर के बोर्ड में शामिल कर लिया गया है. 4 अप्रैल को खबर आई थी कि एलन मस्क ने ट्विटर में 9.2 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदी है और वे कंपनी के सबसे बड़े शेयरधारक बन गए हैं उसके अगले ही दिन उन्हें बोर्ड में शामिल कर लिया गया है.
एलन मस्क के माइक्रोब्लॉगिंग साइट कंपनी में हिस्सेदारी खरीदने की खबर के बाद ट्विटर के शेयर में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. ट्विटर के शेयर 27 फीसदी की उछाल के साथ 49.97 डॉलर पर जाकर बंद हुआ है. ट्विटर का मार्केट कैप 8.38 अरब डॉलर बढ़कर 39.3 अरब डॉलर हो गया है.
दरअसल सोमवार को खबर आई कि यूएस एसईसी (सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन) फाइलिंग के अनुसार, टेस्ला और स्पेसएक्स के संस्थापक एलन मस्क ने 14 मार्च, 2022 तक ट्विटर इंक में 3 अरब डॉलर में 9.2 प्रतिशत की निष्क्रिय हिस्सेदारी खरीदने की सूचना दी है. ट्विटर इंक ने फाइलिंग में कहा कि एलन मस्क के पास अपनी व्यक्तिगत क्षमता में सामान्य स्टॉक के 73,486,938 शेयर हैं.