चुनाव एकजुट होकर लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, 10 जुलाई को शिमला में फिर मिलेंगे विपक्षी दल
पटना:
पटना में विपक्षी दलों की बैठक खत्म होने के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव सभी पार्टियां एकजुट होकर लड़ेंगी. विपक्षी दलों की अगली बैठक 10-12 जुलाई को शिमला में होगी.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि गठबंधन हर राज्य में अलग तरीके से काम करेगा. हर राज्य में एक ही बात नहीं चल सकती. खड़गे ने इस बात पर भी जोर दिया कि अगला चुनाव सभी नेता मिलकर लड़ेंगे.
इस मौके पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि सीट बंटवारे के मुद्दे पर हम बलिदान देने को तैयार हैं. देश बचाने के लिए अगर हमें कुछ सीटें छोड़नी पड़े तो वह भी किया जाएगा। विपक्ष की अगली बैठक शिमला में होगी. यह बैठक दो दिनों तक चलेगी. साथ ही विपक्षी एकता का संयोजक कौन होगा इसका फैसला भी शिमला बैठक में लिया जाएगा.
पटना में बैठक के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, बीजेपी और आरएसएस भारत की नींव पर हमला कर रहे हैं. यह विचारधारा की लड़ाई है और हम एक साथ खड़े हैं। हमने तय किया है कि हम साथ मिलकर काम करेंगे और अपनी साझा विचारधारा की रक्षा करेंगे।’ यह विपक्षी एकता की प्रक्रिया है जो आगे बढ़ेगी. शरद पवार ने कहा कि हम मतभेद भुलाकर आगे बढ़ेंगे. 2024 में हम सब मिलकर लड़ेंगे.
नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा, इतने लोगों का जुटना छोटी बात नहीं है. हमारा उद्देश्य सत्ता हासिल करना नहीं है. यह सिद्धांतों, विचारधारा, सोच, इरादों की लड़ाई है। महबूबा मुफ्ती और मैं देश के ऐसे दुर्भाग्यपूर्ण क्षेत्र से हैं जहां दिनदहाड़े लोकतंत्र की हत्या की जा रही है। वज़ीर-ए-आज़म को व्हाइट हाउस में जम्हूरियत की बात करना अच्छा लगता था, लेकिन ये जम्हूरियत जम्मू-कश्मीर तक क्यों नहीं पहुंचती.