मणिपुर की 60 सीटों के चुनाव अब दो चरणों में, के चु आ ने ज़मीनी जायज़ा लेकर बदला फैसला
टीम इंस्टेंटखबर
केंद्रीय चुनाव ने मणिपुर विधानसभा चुनाव की तारीखों को बदल दिया है. इस पहाड़ी राज्य में अब एक नहीं दो चरणों में चुनाव होंगे, मणिपुर विधानसभा में 60 सीटें ही हैं.
केंद्रीय चुनाव आयोग के मुताबिक अब मणिपुर में 28 फरवरी को पहले चरण की वोटिंग होगी और फिर मार्च पांच को दूसरे चरण के वोट पड़ेंगे. इससे पहले 27 फरवरी को पहले चरण की वोटिंग होनी थी और 3 मार्च को दूसरे चरण की वोटिंग. लेकिन अब तारीखों में बदलाव कर दिया गया है.
चुनाव आयोग के मुताबिक उन्होंने 7 और 8 फरवरी को खुद जमीन पर जाकर स्थिति का जायजा लिया था. सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए और इस राज्य के इतिहास को समझते हुए चुनाव तारीखों को बदलने का फैसला लिया गया.
इससे पहले चुनाव आयोग ने पंजाब चुनाव की तारीख में भी बदलाव किया था. पहले वहां पर 14 फरवरी को वोटिंग होनी थी, लेकिन बाद में संत रविदास जयंती की वजह से चुनाव आयोग ने तारीख आगे बढ़ाने का फैसला लिया था. अब मणिपुर में भी सेक्शन 153 के तहत चुनाव तारीखों को बदलने का फैसला लिया गया है.