30 अक्टूबर को हर्षोउल्लास के साथ मनाया जाएगा जश्न ईद मिलादुन्नबी: सैयद अयूब अशरफ
लखनऊ: आल इण्डिया मोहम्मदी मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद अयूब अशरफ किछौछवी ने कहा कि आज 18 अक्टूबर को चाॅद देखने की तस्दीक़ हो गयी है लिहाज़ा 19 अक्टूबर को 1 रबीअव्वल 1442 हिजरी है। इसी के साथ ही साथ माहे रबीउल नूर का शुभारम्भ हो गया है| आल इण्डिया मोहम्मदी मिशनने आशिकाने रसूल से अपील की है कि अपने अपने घरों को मिलाद की महफिल से रौशन करें और अपनी मस्जिद, घर, मोहल्ले व शहर में खुब सजावट करके नबी का जन्म दिन दिन की तैयारी करें|
12 रबीअव्वल 1442 हिजरी 30 अक्टूबर दिन शुक्रवार को पड़ेगा| इस मौके पर गरीब की मदद और यतीमों के साथ अच्छा सूलूक, पड़ोंसी का ख्याल रखने की हिदायत के साथ सैयद अयूब अशरफ किछौछवी ने कहा कि यह महीना मुस्लमानों के नबी के जन्म दिन का है जिसका यह लोग जश्न मना रहे हैं| आल इण्डिया मोहम्मद मिशन के तत्वाधान में निकलने वाले जुलूस-ए-मोहम्मदी के सम्बन्ध में प्रयास किया जा रहा है कोरोना महामारी संक्रमण की इस घड़ी में सरकार द्वारा दिये गये दिशा निर्देश और जिला प्रशासन से वार्ता के उपरान्त शीघ्र कोई उचित निर्णय लिया जाएगा। जिससे सभी को अवगत कराया जाएगा। मिशन ने इस सम्बन्ध में शासन/प्रषासन को पत्र लिखा है ताकि समय रहते हुए जश्न ईद मीलादुन्नबी के पर्व मनाने की पूर्ण व्यवस्था की जाए।
जुलूस-ए-मोहम्मदी चौक स्थित दरगाह हज़रत मख्दूम शाहमीना के आस्ताने से निकलता है उसके उपरान्त चौक स्टेडियम के निकट ज्योतिबा फुले पार्क पर पहुॅचकर जश्न-ए-मोहम्मदी में परिवर्तित हो जाता है। आज मिशन के कार्यालय बालागंज लखनऊ में झंडा रोहण करके माहे रबीउलनूर का इस्तेकबाल किया गया।