एजिस करेगी NH -44 के दो टोल प्लाज़ा का संचालन
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के झांसी ललितपुर राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-44 पर स्थित दो टोल प्लाजा के संचालन का कार्य एजिस को सौंपा गया है। इस टोलिंग संचालन का अनुबन्ध सिंगापुर आधारित फंड क्यूब हाईवेज ने तीस साल की अवधि के लिये सौंपा गया है। भारत का सड़क नेटवर्क संयुक्त राज्य अमेरिका और चीन के बाद दुनिया में तीसरे स्थान पर है।
इस नेटवर्क में एनएच-44 मोटरवे जो उत्तर प्रदेश में झांसी को ललितपुर से जोड़ता है यह उत्तर-दक्षिण कॉरीडोर में प्रमुख लिंक है, जो वर्तमान में भारत में सबसे बड़ा निर्माणाधीन मोटरवे प्रोजेक्ट है। वर्तमान में सिंगापुर आधारित कंसेषन कंपनी क्यूब हाईवेज़1 के पास भारत में टोल रोड्स का सबसे बड़ा पोर्टफोलियो है। इसे दो सार्वजनिक कंपनियों झांसी ललितपुर टोलवे लिमिटेड (49.7 किलोमीटर लम्बे पहले 4-लेन के सेक्शन का इनचार्ज) और झांसी ललितपुर टोलवे लिमिटेड (49.3 किलोमीटर लम्बे दूसरे सटे हुए 4-लेन के सेक्शन का इनचार्ज) के लिए इन दो सटी हुई सड़कों के संचालन का काम सौंपा गया है।
झांसी ललितपुर मार्ग पर दो प्लाजा के प्रबन्धन व संचालन के लिये चुनी गयी एजिस मोटरवे और टोल संचालन में दुनियाभर में अग्रणी है और कई सालों से एजिस देश के बुनियादी सड़क ढांचे के विकास एवं अपग्रेडेशन में सक्रिय रहा है। यह नया संचालन अनुबंध देश के सतत आर्थिक एवं सामाजिक विकास में एजिस के सशक्त योगदान की पुश्टि करता है। यह परियोजना नवम्बर 2019 में प्रतिस्पर्धी निविदा के बाद, नेशनल हाईवेज़ एजेन्सी ऑफ इंडिया द्वारा टीओटी3 (टोल ऑपरेट ट्रांसफर) योजना के तहत 30 साल के कंसेशन के रूप में सौंपी गई है।