टीम इंस्टेंटखबर
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के ऊपर सोमवार को अंडा फेंका गया. ये अंडा आकर फ्रांसीसी राष्ट्रपति के कंधे पर लगा. इससे पहले जून में मैक्रों को एक व्यक्ति ने चेहरे पर थप्पड़ मार दिया था.

दरअसल, इमैनुएल मैक्रों सोमवार को फ्रांस के ल्योन शहर में एक इंटरनेशनल फूड ट्रेड फेयर में हिस्सा लेने पहुंचे थे. इसी दौरान एक व्यक्ति ने फ्रांसीसी राष्ट्रपति पर अंडा फेंका. घटना का वीडियो भी सामने आया है.

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि इमैनुएल मैक्रों भीड़ के बीच से गुजर रहे हैं, तभी एक अंडा आकर उनके कंधे पर लगता है. इस दौरान अंडा टूटता नहीं है. राष्ट्रपति के दो बॉगीगार्ड्स को उनके करीब आते हुए और उन्हें बचाते हुए देखा जा सकता है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि अन्य बॉडीगार्ड्स के द्वारा एक व्यक्ति को पकड़ा गया और उसे ले जाया जा रहा है. इस दौरान रिपोर्टर्स ने फ्रांसीसी राष्ट्रपति को ये कहते हुए सुना कि ‘अगर उसे मुझसे कुछ कहना है तो उसे मेरे पासे आने दीजिए.’

https://twitter.com/instantkhabar/status/1442542911447465986

अभी तक हिरासत में लिए गए व्यक्ति की पहचान और उसके द्वारा अंडा फेंकने के पीछे की वजह को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है.

जून में मैक्रों को एक व्यक्ति ने चेहरे पर थप्पड़ मार दिया. इस दौरान फ्रांसीसी राष्ट्रपति दक्षिण-पूर्वी फ्रांस के एक छोटे से शहर में जनता का अभिवादन कर रहे थे. उन्होंने उस दौरान हिंसा और मूर्खता की निंदा की थी. इस ‘थप्पड़ कांड’ की वजह से फ्रांस के राष्ट्रपति के समर्थन में विभिन्न विचारों के लोग आए थे.