लखनऊ:
“शिक्षा हर बच्चे का मूल अधिकार है,और हम देश के हर बच्चे शिक्षा पहुँचने की कोशिश कर रहे हैं। प्रेरणा स्कूल अपवंचित समुदायों की लड़कियों और लड़कों को शिक्षित करने का सराहनीय कार्य कर उन्हें ऊंचाइया छू ने का मौका दे रहा है, यह सम्बोधन दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि ”संदीप कुमार राज्य मंत्री, बेसिक शिक्षा, यूपी, दिया।

समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री जी० रमेश एच0डी0बी फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर, डॉ विनीत चौहान आई0आई० एम0 लखनऊ एसोसिएट प्रोफेसर एवं डॉ० राजेंद्र पेंसिया आई0 ए0 एस0, यू0पी0 एस 0 नगर विकास, लखनऊ मौजूद रहे।

प्रेरणा गर्ल्स स्कूल और प्रेरणा बॉयज स्कूल (स्टडी हॉल एजुकेशनल फाउंडेशन की इकाइयां) ने 6 सितंबर को अपना दीक्षांत समारोह आयोजित किया। जिसके अंतर्गत कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में सफलतापूर्वक उत्तीर्ण होने वाले ( ४० बालिकाओ एवं १३ बालको) मेधावी विद्यार्थियों को स्वर्गीय सुंदरी देवी कपूर स्मृति छात्रवृत्ति एवं निर्मल दास मेमोरियल छात्रवृत्ति से सम्मानित किया गया। इसके अलावा स्नातक की पढ़ाई करने वाली तीन पूर्व प्रेरणा की छात्राओं को स्वर्गीय राजेंद्र मोहिनी सतपाल मल्होत्रा मेमोरियल छात्रवृत्ति से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्या राखी पंजवानी ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए और उनके सहयोग के लिए धन्यवाद छात्रों की विशेष उपलब्धियों के लिए बधाई दी। विद्यार्थियों द्वारा ‘गणेश वंदना’ की बेहतरीन प्रस्तुति से कार्यक्रम की शुरुआत की ।

SHEF की संस्थापिका और सीईओ डॉ उर्वशी साहनी ने छात्रों और अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा, “प्रेरणा स्कूल शिक्षा के हर पहलू – शिक्षक, पाठ्यक्रम, संस्कृति एवं अपने समुदाय में स्वयं को एक महत्वपूर्ण व्यक्ति बनाने में मदद करता है। प्रेरणा स्कूल केवल पाठ्यक्रम पर ध्यान केंद्रित नहीं करते हैं, बल्कि उन्हें सशक्त बनाते हुए अपने जीवन को संभालने प्रेरणा देता हैं। SHEF बालिकाओ की मदद के लिए बालको पर भी विशेष ध्यान देते हैं।”

विद्यार्थियों को भी अपने अनुभव साझा करने का अवसर प्राप्त हुआ जिसमे प्रेरणा स्नातक सोनाली साहू ने कहा, “मुझे प्रेरणा का हिस्सा बनकर बहुत गर्व महसूस होता है, हमें सिखाया गया है कि सभी एक समान हैं और सभी को अपनी पसंद का जीवन जीने का पूरा अधिकार है। मैंने अपने शिक्षकों के सहयोग से 12वीं की परीक्षा में बेहतर परिणाम प्राप्त किया है । मुझे एक छात्रवृत्ति कार्यक्रम के माध्यम से इटली में अध्ययन करने का भी अवसर मिला यह मेरे लिए बहुत अच्छा अनुभव रहा है।” सोनाली ने अपने शिक्षकों और माता-पिता को भी धन्यवाद दिया।

प्रेरणा की छात्रा शालू की मां मंजू रावत ने कहा, ‘प्रेरणा जैसा कोई स्कूल नहीं है। इस विद्यालय में बच्चों को जीवन की समस्याओं के साथ स्वीकार किया जाता है। शिक्षक न केवल यहां पढ़ाते हैं बल्कि उनकी सभी चुनौतियों में उनका साथ देते उसका सामना करना सिखाते हैं और उनके सपनों की उड़ान में उनकी मदद करते हैं।”

शानदार नृत्य प्रदर्शन के साथ समारोह जारी रहा। समारोह का समापन वाइस प्रिंसिपल रोली सक्सेना और राष्ट्रगान के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।