ED ने सिसोदिया को तिहाड़ से किया गिरफ्तार
दिल्ली :
दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई के एक दिन पहले प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली आबकारी नीति मामले में पिछले माह सीबीआई ने 8 घंटों की लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था. सीबीआई ने दिल्ली में आबकारी नीति घोटाले के मामले में सिसोदिया को 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था. इस समय वह न्यायिक हिरासत में हैं.
10 मार्च को सिसोदिया की जमानत को लेकर कोर्ट में सुनवाई होनी है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सिसोदिया की अब ईडी की ओर से की गई गिरफ्तारी को लेकर केंद्र सरकार की मंशा पर सवाल उठाए हैं. केजरीवाल ने अपने ट्वीट में लिखा, “मनीष सिसोदिया को पहले CBI ने गिरफ़्तार किया. CBI को कोई सबूत नहीं मिला, रेड में कोई पैसा भी नहीं मिला. कल बेल पर सुनवाई है. कल मनीष छूट जाते तो आज ED ने गिरफ़्तार कर लिया. इनका एक ही मक़सद है – रोज़ नये फ़र्ज़ी मामले बनाकर मनीष को हर हालत में अंदर रखना. जनता देख रही है जनता जवाब देगी.”
गौरतलब है कि गिरफ्तारी से पहले ईडी की टीम ने आबकारी नीति मामले में पूर्व उप मुख्यमंत्री सिसोदिया से तिहाड़ जेल में पूछताछ की थी. कोर्ट की ओर से ईडी को 3 दिन की पूछताछ की इजाजत मिली है. आज जेल में पूछताछ के लिए ईडी ने जेल प्रशासन से संपर्क किया था. मंगलवार को भी ईडी ने जेल में सिसोदिया से पूछताछ की थी. दिल्ली सरकार के दो पूर्व मंत्री-मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन अलग-अलग आरोपों में ईडी-सीबीआई की जांच के दायरे में हैं. दोनों ही फिलहाल तिहाड़ जेल में हैं. जहां, सिसोदिया को दिल्ली के आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार किया गया हैं, वहीं, सत्येंद्र जैन मनी लॉन्ड्रिंग केस में पिछले साल 30 मई से तिहाड़ जेल में बंद हैं.