इकोनॉमिक सर्वे: जीडीपी ग्रोथ अनुमान का सेंसेक्स,निफ़्टी ने किया स्वागत
बिजनेस ब्यूरो
इकोनॉमिक सर्वे में जीडीपी ग्रोथ को लेकर जताए गए अनुमान का शेयर बाजार ने स्वागत किया है. सोमवार को BSE का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक 813.94 अंक के उछाल के साथ 58,014.17 अंक के स्तर पर बंद हुआ. वहीँ दूसरी ओर NSE Nifty भी 237.90 अंक चढ़कर 17,339.85 अंक के स्तर पर बंद हुआ.
निफ्टी पर टेक महिंद्रा, टाटा मोटर्स, विप्रो, बीपीसीएल और बजाज फिनजर्व के शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिली. दूसरी ओर इंडसइंड बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, यूपीएल, कोल इंडिया और एचयूएल के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली.
BSE Sensex पर Tech Mahindra के शेयरों में सबसे ज्यादा 4.88% की तेजी देखने को मिली. इसी तरह Wipro के शेयर 3.70 फीसदी चढ़कर बंद हुए. इनके अलावा Bajaj Finserv, इन्फोसिस, एसबीआई, पावरग्रिड, Reliance Industries, Dr Reddy’s, Titan, Bajaj Finance, Bharti Airtel, M&M, HCL Tech, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचडीएफसी बैंक, एशियन पेंट्स, एनटीपीसी, टीसीएस, आईटीसी के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए.