लखनऊ:
मौलवीगंज जनहित व्यापार मण्डल के तत्वाधान में जी.एस.टी. पंजीयन जागरूकता अभियान 2022 शिविर का आयोजन मो अकरम अन्सारी की अध्यक्षता में किया गया जिसमें आर एम त्रिपाठी डिप्टी कमिश्नर जी एस टी , मुकेश आनन्द असिस्टेंट कमिश्नर वरुण त्रिपाठी असिस्टेन्ट कमिश्नर , श्रीमती कल्पना ज़ोनल इन्चार्ज ज़ोन-2, ने जी एस टी की बारीकियों को समझाते हुए उसकी उपयोगिता एवं आवश्यकता पर चर्चा की ।

जी एस टी पंजीयन जागरूकता अभियान में मौलवीगंज व्यापार मण्डल के अध्यक्ष मो इकराम अन्सारी ने अधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा कि इस तरह के शिविरों से व्यापारियों की जी एस टी सम्बंधित शंकाओं को दूर किया जा सकेगा इससे व्यापार करने में सुगमता आएगी व्यापारी अधिकारी सामंजस्य बढ़ेगा तथा सरकार का राजस्व में बढ़ोत्तरी भी होगी।

डिप्टी कमिश्नर आर एम त्रिपाठी ने शिविर में उपस्थित व्यापारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जी एस टी सम्बंधित किसी भी शंका को मन से निकाल दीजिए अपने व्यापार का पंजीकरण अवश्य करवाइए ऑनलाइन रिटर्न फ़ाइल करना बहुत आसान है कोई भी व्यापारी आसानी से अपने रिटर्न स्वयं फ़ाइल कर सकता है। मुकेश आनंद असिस्टेंट कमिश्नर ने व्यापारियों के प्रश्नों के उत्तर दिए।

मौलवीगंज व्यापार मण्डल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मो शीराज़ुद्दीन व रिज़वान उमर ने व्यापारियों के पंजीयन व व्यापरी बीमा से सम्बंधित विषयों पर अधिकारियों से प्रश्न किये जिसकी अधिकारियों ने विस्तृत रूप से जानकारी दी।

शिविर में प्रमुख रूप से मो शुऐब अन्सारी, मो फ़राज़, ब्रजेश , रईस अहमद, रेहान उल्लाह , मो सलीम मो हसीब , इमरान अहमद राजू, खलीलुर्रहमान खां , एजाजुल हसन , मो लईक आदि ने जी एस टी सम्बंधित समस्याओं को उठाया तथा अधिकारियों ने अपने व्यापारियों की शंकाओं को दूर किया।