अंतिम यात्रा पर रवाना हुए धरती पुत्र मुलायम
सैफई:
मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार की तैयारियां शुरू हो गई हैं. सैफई के मेला ग्राउंड में नेता जी को आखिरी विदाई देने के लिए जनसैलाब उमड़ा हुआ है. यहां बड़ी संख्या में लोग मौजूद हैं. पुलिस को व्यवस्था बनाए रखने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मुलायम को श्रद्धांजलि देने के लिए केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस नेता कमलनाथ, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बुपेश बघेल समेत तमाम वीवीआईपी लोग पहुंचे हैं.
मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर सैफई के श्मसान घाट ले जाया जा रहा है. सैफई के नुमाइश ग्राउंड में रखे नेताजी के पार्थिव शरीर को तिरंगे में लपेटा गया है। साथ ही उत्तर प्रदेश पुलिस की ओर से उन्हें आखिरी सलामी दी गई है। उसके बाद 3 बजे पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. राज्य सरकार ने उनके निधन पर तीन दिनों का राजकीय शोक घोषित किया है.
मंगलवार को सैफई के नुमाइश ग्राउंड में रखे मुलायम सिंह यादव के पार्थिव शरीर को अंतिम नमन करने वालों की कतार लगी हुई है। नेताजी के सबसे लाड़ले भाई शिवपाल यादव, रामगोपाल यादव के साथ स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी श्रद्धांजलि दी। सपा संस्थापक मुलायम सिंह के अंतिम दर्शन के लिए तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव सैफई पहुंचे हैं। दोनों ने नेताजी को श्रद्धांजलि दी। बता दें कि लालू परिवार मुलायम परिवार का रिश्तेदार भी है।
इस वक्त लोगों का समंदर उमड़ा है. लोग नेताजी की एक झलक पाने को बेताब हैं. लोग पेड़ों पर चढ़ गए हैं और नेताजी अमर रहे के नारे लगा रहे हैं. मुलायम सिंह का पार्थिव शरीर एक वाहन के जरिए सैफई लाया गया है. इस वाहन में अखिलेश यादव, बाबा रामदेव मौजूद के साथ कई अन्य वीआईपी मौजूद हैं. सैफई में मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार स्थल पर समर्थकों की भारी भीड़ जमा हो गई है. लोग उनके अंतिम दर्शन पाने के लिए पेड़ों पर चढ़ गए हैं.