लद्दाख में फिर भूकंप के झटके
जम्मू: लद्दाख में गुरुवार को एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने जानकारी दी है कि कारगिल के नॉर्थ-नॉर्थवेस्ट में 119 किमी में एक बजकर 11 मिनट भूकंप आया है। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.5 मापी गई है।
जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं
इससे पहले 30 जून को जम्मू कश्मीर में 4.6 तीव्रता का भूकंप आया। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने यह जानकारी दी थी। भूकंप मंगलवार की रात 11.32 बजे आया था, जिसका केंद्र पांच किलोमीटर की गहराई में स्थित था। इसमें जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली थी।
संवेदनशील है इलाका
लद्दाख में 26 जून आए भूकंप का केंद्र 25 किलोमीटर की गहराई में था। भूकंप की वजह से किसी भी तरह की क्षति नहीं हुई थी। भूकंप का केंद्र लद्दाख था और भूकंप के झटके कश्मीर घाटी के ज्यादातर हिस्सों और जम्मू के किश्तवार और डोडा तक महसूस किए गए थे। हिमालयी क्षेत्र भूकंप के लिहाज से बहुत संवेदनशील है।