आक्रोशित ग्रामीण हुए लामबंद, सिपाही निलंबित

रिपोर्ट–हयातुर्रहमान
फतेहपुर बाराबंकी: रात्रि गश्त के दौरान नशे में धुत सिपाही ने खेतों की रखवाली कर रहे किसानों की अकारण दौडा दौडा कर पिटाई कर दी, नशेड़ी सिपाही ने आस पास के पांच गांवों मे जमकर उत्पात मचाया, उसकी पिटाई से दर्जनों किसान घायल हो गये। सिपाही की इस करतूत से आक्रोषित ग्रामीण लामबंद होने लगे, मामला संज्ञान में आने पर आनन-फानन में पुलिस प्रशासन ने आरोपी सिपाही को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर चोटिज ग्रामीणों का चिकित्सीय परीक्षण कराने को कहा तब जाकर ग्रामीण शांत हुए।

फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मझगवां शरीफ, हसनपुर टांडा, ररिया, नारेपुरवा व तिलरन के किसान छुट्टा मवेशियों से अपने फसल को बचाने के लिए खेतों की रखवाली कर रहे थे। किसानों का आरोप है कि बीते रविवार की देर रात करीब 11 बजे हल्का सिपाही सतीश यादव नशे मे धुत्त होकर ग्राम हसनपुर टांडा पहुचा जहां खेत की रखवाली कर रहे थे| यहां रुककर सिपाही ने उनसे पूछा कि इतनी रात में यहां क्या कर रहे हो और गाली देकर बुलाया| जब अकारण गाली का विरोध किया तो किसान प्रताप, अर्जुन, गुरूदेव, सब्बीर, गुड्डू की पिटाई करनी शुरू कर दी। यह देख किसान खेत छोडकर भागने पर मजबूर हो गए। इसके पश्चात सिपाही ने ग्राम मझगवा शरीफ के किसान रसूल अहमद, अमीर अली, नरेश , ग्राम ररिया के छोटू, सियाराम, नारेपुर के रामचरन, चंद्रिका, केशन, केशव व ग्राम तिलरन के देशराज, गया प्रसाद को भी मारा पीटा।

आरोप है कि सिपाही ने सभी कि पिटाई करने के पश्चात उनकी टार्च भी तोड डाली। सोमवार को सभी चोट खाए किसान ग्रामीणों के साथ ग्राम हसनपुर टांडा में एकत्र हुए और आक्रोष व्याक्त करते हुए सांसद उपेन्द्र रावत के घर जाने लगे। प्रकरण को गंभीर होता देख मौके पर फतेहपुर व जहंगीराबाद की पुलिस फोर्स पहुंच गई। एकत्र ग्रामीणों की मांग थी कि आरोपी सिपाही के विरूद्ध सख्त कार्रवाई होने के साथ चोट खाए किसानों का चिकित्सीय परीक्षण कराया जाये और साथ ही छुट्टा मवेशियों को पकडकर गौ शालाओं को भेजा जाये।

प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभाव से आरोपी सिपाही को निलंबित कर दिया गया है। वही पुलिस प्रशासन ने चोट खाए लोगों का चिकित्सीय परीक्षण कराने की बात कही गई तब जाकर ग्रामीण शांत हुए। इस संबंध में एसएसआई सुशील कुमार त्रिपाठी ने बताया कि प्रकरण की जानकारी होने के पश्चात सिपाही को चिकित्सीय परीक्षण के लिए भेजा गया है वही सिपाही को निलंबित करने के साथ मामले की जांच की जा रही है।

क़स्बे में मिले 12 कोरोना पॉजिटिव


फ़तेहपुर में 2 अलग अलग वार्डों में मिले 12 कोरोना पॉजिटिव मरीज़ अधिशाषी अधिकारी के निर्देश पर वार्डों को किया गया सेनिटाइजर का छिड़काव। रिपोर्ट–मोहम्मद गुफरान

पीएसी परिसर में फहराया गया राष्ट्र ध्वज
रिपोर्ट–सरवर अली मसौली
बाराबंकी। 74 वें स्वतंत्रता दिवस पर दसवीं वाहिनी पीएससी के सेनानायक राजेश कृष्ण ने पीएसी परिसर में ध्वज फहराया और कर्मचारियों को शपथ भी दिलाई। इस दौरान सेनानायक ने अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को सम्मानित किया।

स्वतन्त्रता दिवस के मौके पर पीएसी ग्राउंड में सेनानायक राजेश कृष्ण ने झण्डा फहराकर सलामी दी तथा गुल्मनायक मोजीवउल्ला खां, आरक्षी विनोद कुमार दुबे एवं मु०आ०चालक राजन शर्मा को पुलिस महानिदेशक एच०सी०अवस्थी द्वारा दिये गए सराहनीय सेवा एवँ प्रशंसा चिन्ह से अलंकृत कर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । तथा संकल्प पत्र पढ़ते हुए आजादी की लड़ाई में अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले वीर जवानों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के योगदान एवं बलिदान को याद किया ।

इस अवसर पर उपसेनानायक प्रबल प्रताप सिंह, सहा०सेनानायक ताहिर हुसैन, सहा०सेनानायक राम रतन, शिविरपाल रामबेलास, सहा० शिविरपाल , देवेंद्र मौर्य सूबेदार मेजर राजपति यादव , रवि त्रिपाठी एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।