Dream-11 ने 222 करोड़ में खरीदी आईपीएल की टाइटल स्पॉन्सरशिप
नई दिल्ली: ड्रीम इलेवन को इंडियन प्रीमियर लीग की टाइटल स्पॉन्सरशिप मिल चुकी है। ड्रीम इलेवन ने ये अधिकार 222 करोड़ में खरीदे हैं। इस बात की जानकारी आईपीएल अध्यक्ष बृजेश पटेल ने दी है।
आईपीएल की मुख्य प्रायोजक बनने की रेस में अनएकेडमी टाटा और बायजू थे। अनएकेडमी की 210 करोड़, टाटा की 180 करोड़, जबकि बायजू की बोली 125 करोड़ की थी।
आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स ने इंग्लैंड के हरफनमौला क्रिस वोक्स की जगह दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिच नॉर्त्जे को टीम में शामिल किया है। वोक्स ने 19 सितंबर से यूएई में शुरू हो रही लीग से नाम वापिस ले लिया है। टीम ने वोक्स के नाम वापिस लेने के कारणों का खुलासा नहीं किया।
नॉर्त्जे ने पिछले साल भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया और छह टेस्ट, सात वनडे तथा तीन टी20 मैच खेल चुके हैं। वह इस साल दक्षिण अफ्रीका के सर्वश्रेष्ठ उदीयमान खिलाड़ी चुने गए। वोक्स को दिल्ली टीम ने पिछले साल नीलामी में डेढ करोड़ रुपये में खरीदा था।