अदनान
मिस्टर वाल के नाम से मशहूर पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच बनने को तैयार हो गए हैं. वह टी-20 विश्व कप के बाद ज़िम्मेदारी संभालेंगे, मौजूदा हेड कोच और दूसरे सहयोगी कोच 17 अक्टूबर से शुरू होने वाले वर्ल्ड कप के बाद टीम से हट जायेंगे।

मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक, राहुल द्रविड़ दो साल इस जिम्मेदारी को संभालेंगे. वहीं, पारस महाम्ब्रे को बॉलिंग कोच बनाने की संभावना जताई जा रही है. जबकि विक्रम राठौर बल्लेबाजी के कोच के रूप में बने रहेंगे.

गौरतलब हैं अंडर 19 खिलाडियों को निखारने में जुटे राहुल द्रविड़ पिछले दिनों कई बार BCCI के इस ऑफर को ठुकरा चुके हैं मगर लगता ही कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी उन्हें मनाने में कामयाब हो गए हैं.

वैसे द्रविड़ अभी टीम इंडिया की बी टीम के साथ श्री लंका कोच के रूप में जा चुके हैं, वह टेस्ट चैम्पियशिप के फाइनल के दौरान भी टीम इंडिया के साथ थे. बहरहाल अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.