डॉ ऋतु त्रिवेदी नासी-रिलाएंस इंडस्ट्रीज प्लेटिनम जुबली अवार्ड से सम्मानित
लखनऊ: सीएसआईआर-सीडीआरआई, लखनऊ की प्रधान वैज्ञानिक डॉ रितु त्रिवेदी को बायोलाजिकल साइन्सेज में वर्ष 2020 के प्रतिष्ठित नासी-रिलाएंस इंडस्ट्रीज प्लेटिनम जुबली अवार्ड से सम्मानित किया गया है। पुरस्कार स्वरूप एक प्रशस्ति पट्टिका एवं 3.0 लाख रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की जाती है।
डॉ रितु त्रिवेदी का वैज्ञानिक योगदान मुख्यतः मेटाबोलिक अस्थि विकार के क्षेत्र में रहा है जिसमें रजोनिवृत्ति उपरांत (मेनोपाज़ के बाद) ऑस्टियोपोरोसिस एवं ऑस्टियोआर्थराइटिस विशेष रूप से उल्लेखनीय हैं । उनका शोध कार्य, प्राकृतिक उत्पाद आधारित छोटे अणुओं के रूप में अस्थि स्वास्थ्य में सुधार हेतु प्रभावी उत्पाद के रूप में परिणित हुआ है। आपने अपने अनुसंधान के माध्यम से शीशम (डल्बर्जिया सिस्सू) का नवीन अस्थिजनक (ओस्टियोजेनिक) मार्कर के साथ उसकी ओस्टोजेनिक प्रभावकारिता का सफल प्रदर्शन किया जो बाजार में रीयूनियन® (REUNION®) के ब्रांड नाम से रैपिड फ्रैक्चर हीलिंग एजेंट के रूप में उपलब्ध है। इसका रजोनिवृत्ति के बाद की महिलाओं में एक वर्षीय नैदानिक परीक्षण (क्लीनिकल ट्रायल) भी किया जा चुका है।
डॉ ऋतु का देशी पालक (स्पीनेशिया ओलेरेसी Spinacea oleracea) पर किया अनुसंधान से तैयार उत्पाद, पुराने ऑस्टियोआर्थराइटिस के प्रबंधन के लिए जाइंट फ्रेश (JOINT FRESH® ) के नाम बाजार में उपलब्ध है जो उपास्थि के क्षय को रोक कर नवीन उपास्थि कोशिकाओं के निर्माण की भी क्षमता रखता है है।
इन प्रमुख योगदानों के अतिरिक्त आपको 23 अन्य पेटेंटों सहित राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय शोध पत्रिकाओं में 100 से अधिक शोध पत्र प्रकाशित करने का श्रेय भी प्राप्त है। आप नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज (इंडिया) की फेलो भी है एवं जैव प्रौद्योगिकी विभाग, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा प्रतिष्ठित टाटा इन्नोवेशन फेलौशिप 2019-20 से भी सम्मानित हो चुकी हैं।