चौक स्टेडियम में डी.पी. बोरा मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता का आगाज़
लखनऊ:
चौक स्टेडियम में डी.पी. बोरा मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन भाजपा लखनऊ महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा एवं उत्तर विधानसभा विधायक डॉक्टर नीरज बोरा द्वारा किया गया।
उत्तर विधानसभा के सभी 5 मंडलों की भाजपा कार्यकर्ताओं की टीमों के बीच आयोजित तीन दिवसीय प्रतियोगिता में उद्घाटन सत्र के मैच में उत्तर मंडल 1 के कप्तान विशाल गुप्ता और उत्तर मंडल 2 के कप्तान लवकुश त्रिवेदी ने मुख्य अतिथि मुकेश शर्मा से खिलाड़ियों का परिचय कराया जिसके उपरांत उन्होंने प्रदर्शन किक मारकर मैच का शुभारंभ किया।
पहले मैच के पहले हाफ में उत्तर मंडल 1 से 10वे मिनट में दीपांशु ने पहला गोल किया इसके उपरांत 14वे मिनट में ऋषि कुमार ने दूसरा गोल दागते हुए 2-0 से बढ़त हासिल की। 2 मिनट बाद ही उत्तर मंडल दो से महेश मौर्या ने पहला गोल दागा। दूसरे हाफ में शैलेश टंडन ने आठवें मिनट में एक और गोल करते हुए 3-1 से पहला मैच जीता।
उत्तर मंडल 4 के कप्तान राम शरण सिंह व 5 के राकेश पांडे के नेतृत्व में दोनों टीमों के बीच में दूसरा मैच खेला गया जिसमें कड़ी टक्कर के बीच कोई भी टीम दोनों हाफ में कोई भी गोल करने में सफल नहीं हुई।
निर्णायक मंडल समिति रेफरी द्वारा पेनाल्टी शूट के निर्णय पर उत्तर मंडल 4 के शेखर मल ने तीसरे प्रयास में गोल करते हुए टीम को विजय दिलाने का श्रेय हासिल किया।
मैच समापन के उपरांत निर्णायक मंडल में जिला फुटबॉल संघ सचिव कन्हैयालाल, प्रवीण गर्ग और देवेंद्र ध्यान चंद्र द्वारा प्रदर्शन के आधार पर घोषित सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को विधायक डॉक्टर नीरज बोरा द्वारा पहले मैच में ऋषि कुमार व समाज सेविका बिंदु बोरा द्वारा दूसरे मैच में शेखर मलको मैन ऑफ द मैच अवार्ड प्रदान किया।
कार्यक्रम संयोजक अनुराग मिश्रा द्वारा बताया गया कि आज की विजेता दोनों टीम के बीच में कल पहला सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा जबकि दोनों हारी हुई टीम क्वार्टर फाइनल के अंतर्गत पुनः आपस में मैच खेलेंगे और उसमें विजेता टीम बाइ के माध्यम से सीधे क्वार्टर फाइनल में पहुंची उत्तर मंडल टीम से मैच खेलेगी।