बाराबंकी: रामनगर के दर्जनों गाँव बाढ़ में डूबे, जन जीवन अस्त व्यस्त
रिपोर्ट मोहम्मद ज़ैद
बाराबंकी ज़िले में पिछले कई दिनों से सरयू नदी का जलस्तर बढ़ने से तहसील रामनगर के दर्जनों गांवों का जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है ।ज़िले में सूरतगंज ब्लाक के कंचनपुर ,सुंदरनगर बलाईपुर, ललपुरवा, कोड़री ,अकोना समेत दर्जनों गांवों में पानी भरा होने के कारण यहां के लोगों को तट बंध पर तिरपाल के नीचे जिंदगी गुज़ारना पड़ रही है।
शनिवार को एडीएम बाराबंकी ने हेतमापुर तट बंध पहुंच कर बाढ़ पीड़ितों का हाल जाना। कई लोगो ने राहत सामग्री न मिलने की एडीएम से शिकायत की तो एडीएम ने तहसीलदार से इस सम्बन्ध में जानकारी ली और गांववालों की शिकायतों को फ़ौरन दूर करने को कहा|
ज़िले के इस क्षेत्र का हर साल बरसात के मौसम में ऐसा ही हाल हो जाता है, कुछ सरकारी मदद मिलती है, अधिकारियों के दौरे होते हैं मगर समस्या बनी रहती | बरसात का मौसम चला जाता है, जीवन अपने ढर्रे पर आ जाता है| मगर इस बार कोरोना महामारी का वार और उस पर बाढ़ की मार, इन गाँवालों के लिए दोहरी परेशानी का कारण है और इस बार इनका जीवन ढर्रे पर आना थोड़ा मुश्किल होगा|