अदनान
कल दिल्ली कैपिटल के खिलाफ होने वाले अहम मैच से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को बड़ा झटका लगा है। सीएसके के खिलाफ मैच के 17वें ओवर में आंद्रे रसेल फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गये थे, जिसके बाद वो मैदान पर लड़खड़ाते हुए नजर आ रहे थे। 17वें ओवर में गेंद को पकड़ने के चक्कर में रसेल गिर गये, जिसके चलते उन्हें हैमस्ट्रिंग इंजरी हो गई है। इस चोट के बाद रसेल मैदान से बाहर चले गये और वापस नहीं लौट सके।

दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स पर जीत हासिल कर प्ले ऑफ़ में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। अंतिम चार मैचों में दो जीत हासिल कर वह शीर्ष दो में स्थान बनाना चाहेगी ताकि उन्हें फ़ाइनल में पहुंचने के कम से कम दो मैच मिले।

वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए स्थितियां अलग हैं। यूएई चरण के तीन मैच में उन्हें दो में जीत और एक हार मिली है और उसका तीन अन्य टीमों के साथ आठ अंक है, तो अगर-मगर, नेट रन रेट आदि किसी भी परिस्थितियों से बचने के लिए वह ज़रूर जीत हासिल करना चाहेगी।

इस लेग में वेंकटेश अय्यर कोलकाता के लिए छुपा रुस्तम साबित हुए हैं। लॉकी फ़र्ग्यूसन और सुनील नारायण ने भी गेंद से अच्छा प्रदर्शन किया है। हालांकि कप्तान ओएन मॉर्गन की फ़ॉर्म उनके लिए चिंता का संकेत है। आईपीएल 2020 से टी20 क्रिकेट में मॉर्गन का औसत 18.92 और स्ट्राइक रेट 123.72 रहा है। इसमें एक भी अर्धशतक नहीं है। आंद्रे रसल की अनुपस्थिति में टीम को मॉर्गन की बल्लेबाज़ी की सबसे अधिक ज़रूरत होगी।

चेन्नई के ख़िलाफ़ फ़ील्डिंग करते हुए रसल हैमस्ट्रिंग इंज़री का शिकार हो गए थे। उनका खेला जाना तय नहीं माना जा रहा है। बेन कटिंग या शाकिब अल हसन उनकी जगह ले सकते हैं। हालांकि धीमी पिचों पर शाकिब को वरीयता मिल सकती है। वहीं दिल्ली की बात की जाए तो मॉर्कस स्टॉयनिस को चोट है और उनकी जगह सैम बिलिंग्स खेल सकते हैं।