डोनाल्ड ट्रम्प को पहली बार लगाना पड़ा फेस मास्क, कोरोना से अमरीका की हालत पस्त
वाशिंगटन: कोरोना काल में पहली बार अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप फेस मास्क (face mask) लगाए हुए नजर आए । कोरोना लॉकडाउन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अभी तक मास्क नहीं पहना था। डोनाल्ड ट्रंप (donald trump) सार्वजनिक रूप से फेस मास्क पहनने से इनकार भी पहले इंकार भी कर चुके हैं । 11 जुलाई को राष्ट्रपति ट्रंप पहली बार किसी सार्वजनिक स्थल (publicly) पर मुंह पर मास्क लगाए हुए नजर आए। राष्ट्रपति ट्रंप मास्क लगाकर एक अस्पताल का दौरा करने के लिए निकले थे।
मास्क पहनना अच्छी बात
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मास्क पहनकर घायल सैनिकों को देखने वाल्टर रीड पहुंचे थे। ट्रंप ने गहरे नीले रंग का मास्क पहना था। डोनाल्ड ट्रंप से जब पत्रकारों ने मास्क पहनने के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि जब आप किसी भी अस्पताल में होते हैं, खास कर से उस वक्त जब आप बहुत सारे सैनिकों से बात कर रहे होते हैं, तो मुझे लगता है कि मास्क पहनना बहुत अच्छी बात है।’ डोनाल्ड ट्रंप ने वॉल्टर रीड की अपनी यात्रा से ठीक पहले व्हाइट हाउस (white house) में संवाददाताओं से ये बात कही थी।
बात से पलटे
डोनाल्ड ट्रंप (donald trump) ने कहा, मैं कभी भी मास्क पहनने के लिए मना नहीं किया और ना ही मैं इसके खिलाफ रहा हूं। लेकिन मुझे लगता है कि मास्क पहनने का एक वक्त और एक जगह होती है….। जब आप किसी अस्पताल में जा रहे हो तो बिना मास्क के नहीं जा सकते हैं।
कोरोना का कहर
दुनिया के देशों में कोरोना वायरस के संकट से सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका है। अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 70,000 से ज्यादा कोरोना के मामले समाने आए हैं। किसी भी देश में महामारी शुरू होने के बाद से यह सबसे बड़ा उछाल है। जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी (jhon hokins university) के आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में अब तक 3,183,856 लोग कोरोना से पीड़ित हैं। वहीं 1,34,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।