चरणबद्ध तरीके से 25 मई से शुरू होगा घरेलू उड़ानों का संचालन
नई दिल्ली: भारतीय रेल की स्पेशल ट्रेनों के बाद अब घरेलू उड़ानों का संचालन शुरू किया जा रहा है। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी ने जानकारी दी है कि 25 मई से चरणबद्ध तरीके से भारत में विमान सेवाएं शुरू की जाएंगी। इसके लिए एयरपोर्ट्स और विमान कंपनियों को तैयार रहने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि यात्रियों के लिए स्पेशल ऑपरेटिंग प्रोसिजर मंत्रालय की तरफ से अलग से जारी की गई है।
फिलहाल लॉकडाउन में एयर इंडिया विदेशों में फंसे भारतीयों को वापस लाने का काम कर रही है। अब तक विदेशों से हजारों भारतीय नागरिक को वापस लाया जा चुका है। वहीं लॉकडाउन में मालवाहक जहाज कोविड-19 से जुड़े कार्यों की वजह से उड़ानें भर रहे हैं।