दिल्ली में डॉक्टरों ने दी सामूहिक इस्तीफे की धमकी, कोरोना काल में 3 महीने से नहीं मिला वेतन
नई दिल्ली: दिल्ली के कस्तूरबा अस्पताल और हिंदू राव अस्पताल में पिछले तीन महीने से डॉक्टरों को सैलरी नहीं मिली है। जिसको लेकर डॉक्टरों ने हड़ताल और इस्तीफे की धमकी दी है। इस पूरे मामले को लेकर दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन (डीएमए) ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर शिकायत की है।
गृह मंत्री से हस्तक्षेप की मांग
दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन (डीएमए) ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से कस्तूरबा अस्पताल और हिंदू राव अस्पताल सहित उत्तरी दिल्ली नगर निगम के अंतर्गत आने वाले विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों के रेजिडेंट डॉक्टरों के वेतन का भुगतान नहीं होने के मुद्दे पर हस्तक्षेप करने की मांग की है। एनडीएमसी के 450 बिस्तर वाले कस्तूरबा अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टरों ने बुधवार (10 जून) को अधिकारियों द्वारा तीन महीने का वेतन जारी न करने पर सामूहिक इस्तीफे की धमकी दी है।
तीन महीनों से मिला वेतन
अमित शाह को लिखे पत्र में डीएमए ने कहा, डीएमए उत्तरी दिल्ली नगर निगम के अंतर्गत आने वाले कस्तूरबा अस्पताल, हिंदू राव अस्पताल और अन्य अस्पतालों और डिस्पेंसरियों के रेजिडेंट डॉक्टरों के वेतन का भुगतान नहीं करने के मुद्दे को लेकर बहुत ही चिंतित है, जो पिछले तीन महीनों से कोविड-19 महामारी के इस अत्यधिक तनावपूर्ण समय में नि:स्वार्थ भाव और अथक रूप से काम कर रहे हैं।”