आंध्र प्रदेश में कोरोना से होने वाली कुछ मौतों से डॉक्टर हैरान
बिना लक्षण वाले मरीज़ों की हो रही है चटपट मौत
नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण से हो रही मौतों के कुछ चौंकाने वाले मामले सामने आने से डॉक्टर हैरान हैं| दरअसल, आंध्र प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती किए जाने के आधे से एक घंटे के अंदर कई ऐसे कोरोना मरीजों की मौत हुई है, जिनमें पहले किसी तरह के लक्षण नजर नहीं आए थे।
बिना लक्षण वाले मरीज़ों की चटपट मौत
टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार, आध्र प्रदेश के एक सरकारी अस्पताल में कार्यरत एक डॉक्टर को अचानक सांस लेने में दिक्कत होने लगी। इसके बाद, उसे कोविड-19 सेंटर भेजा गया, जहां भर्ती होने के कुछ देर बाद ही डॉक्टर की मौत हो गई। रिपोर्ट की मानें तो इस तरह के कई मामले पिछले कुछ दिनों में आंध्र प्रदेश में सामने आए हैं। जहां व्यक्ति में कोरोना के कोई लक्षण नहीं दिखता है और अचानक सांस लेने में दिक्कत होती है। ऐसे में अस्पताल ले जाया जाता है, जहां भर्ती होने के कुछ देर बाद ही मरीजों की मौत हो जाती है। यही वजह है कि कोरोना का इलाज करने वाले डॉक्टर भी बिना लक्षण वाले मरीजों के तुरंत मौत को लेकर हैरान हैं।
कई ज़िलों में आये मामले
रिपोर्ट के अनुसार, गोदावरी जिले के एक मरीज को काकीनाडा के एक अस्पताल में भर्ती किया गया था। भर्ती होने के आधे घंटे के भीतर ही उसकी मृत्यु हो गई। एक और कोविड -19 मरीज की मौत तीन दिन पहले अमलापुरम क्षेत्र में इसी तरह हई है। अन्य जिलों में भी ऐसे ही मामले सामने आए हैं, जहां कोविड-19 रोगियों की तबीयत अचानक खराब हो गई है, जिससे लक्षणों की शुरुआत के बाद घंटे या एक दिन में मौत हो जाती है।
क्या कहते हैं एक्सपर्ट
कोरोना को लेकर विशेषज्ञों का कहना है कि अगर इस तरह के बिना लक्षण वाले कोरोना रोगी स्थिर दिखाई देते हैं, फिर भी वायरस आंशिक रूप से ऑक्सीजन के स्तर को कम करके आपके शरीर के अहम अंगों को नुकसान पहुंचा सकता है। इससे डॉक्टरों को पीड़ितों के स्वास्थ्य को बहाल करने के लिए पर्याप्त समय नहीं मिल पाता है।