बहराईच: कोरोना संक्रमितो के बढ़ते आंकड़ों व मौतों के बीच डीएम तैयार करा रहे माइक्रोप्लान
समीक्षा बैठक के दौरान डीएम शम्भु कुमार ने कसे अफसरो के पेंच
रिपोर्ट-रमेश चन्द्र गुप्ता
बहराइच: जिले मे कोरोना संक्रमितो के बढ़ते आकड़े व जारी संक्रमितो की मौतो के बीच डीएम ने अधीनस्थो को निर्देश देते हुए सैम्पलिंग हेतु माइक्रोप्लान तैयार करने की बात कही।
गौरतलब है कि विगत एक माह के अन्दर बेतहाशा बढ़ चुके कोरोना संक्रमण के बावजूद जिला प्रशासन द्वारा अभी तक कोई पुख्ता कार्ययोजना तैयार कर अमल मे नही लायी जा सकी है और इसी बात का प्रमाण है कि समीक्षा बैठक के दौरान डीएम ने निर्देश दिया कि सैम्पलिंग के लिए माइक्रोप्लान तैयार कर भीड़-भाड़ वाले स्थानों को चिन्हित कर वहॉ से सैम्पल कलेक्शन की कार्यवाही की जाये।
डीएम शम्भु कुमार ने कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम हेतु जनपद में सैम्पलिंग, कन्टेनमेन्ट जोन की व्यवस्थाओं, पॉजिटिव मरीजों के शत-प्रतिशत सम्पर्कों की जॉच आदि कार्यो की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि सैम्पलिंग का दायरा बढ़ावा जाये तथा कन्टेनमेन्ट जोन अन्तर्गत मानक के अनुसार साफ-सफाई, सेनिटाईजेशन तथा सैम्पलिंग कलेक्शन का कार्य किया जाये।
उन्होने कहा कि कन्टेनमेन्ट जोन में जीवनउपयोगी वस्तुओं की उपलब्धता के माकूल बन्दोबस्त किये जायें तथा नामित प्रशासनिक, पुलिस व स्वास्थ्य अधिकारी नियमित रूप से भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा ले। बैठक मे सीआरओ प्रदीप कुमार यादव, एसडीएम सदर सौरभ गंगवार आई.ए.एस., नानपारा सूरज पटेल आई.ए.एस., सीओ सिटी टी.एन. दुबे, ए.सी.एम.ओ. डॉ. अजीत चन्द्रा, अर्बन नोडल डॉ. पी.के. वर्मा व अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।