फतेहपुर बाराबंकी बिल्डिंग हादसे की जांच के DM ने दिए आदेश, कमेटी गठित , हुई थीं 4 मौतें
फहीम सिद्दीकी
बाराबंकी के फतेहपुर कस्बे के मोहल्ला गाजीपुर 2 में सोमवार पहले पहर मोहम्मद हाशिम नाम के व्यक्ति 3 मंजिला बिल्डिंग के भरभराकर गिरने के मामले में शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी बाराबंकी ने 6 सदस्यीय कमेटी का गठन एडीएम की अध्यक्षता में किया गया है. गठित कमेटी में क्षेत्राधिकारी फतेहपुर, पी डब्ल्यू डी के अधिशासी अभियंता, एक्स ई एन विद्युत विभाग और मुख्य अग्निशमन अधिकारी भी शामिल हैं. ये कमेटी 15 दिनों में घटना की जांच करके अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।
बता दे कि इस घटना में चार लोगों की मौत हो चुकी है और 14 लोग घायल हो गए हैं। इनमे से 8 घायलों का इलाज अभी लखनऊ के ट्रामा सेंटर में हो रहा है.
घटना मोहल्ला काजीपुर मंगल बाजार में हुई जहां हाशिम नाम के शख्स का 3 मंजिला पक्का मकान जमींदोज हो गया। मकान के मलबे में आसपास के पड़ोस के मकानों मे रहने वाले लोग भी दब गए जिनमें चार की मौत हो गयी। घायलों मे महक, शकीला, सलमान, सुल्तान, जैनब, कुलसुम, जफरुल और समीर शामिल है जिनको इलाज के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया।
पड़ोसियों ने बताया कि रात 3 बजे के करीब अचानक एक तेज धमाका हुआ, ऐसा लगा कि जैसे कोई भूकंप आ गया हो. बाहर निकल कर देखा तो हाशिम की इमारत ढह चुकी थी. इमारत गिरने से अगल बगल की इमारतों को भी बड़ा नुक्सान हुआ. घटना सूचना पर तुरंत पुलिस पहुंची. मलबे में दबे लोगों को निकालने का काम फायर बिग्रेड NDRF और एसडीआरएफ की टीम ने बड़ी मुस्तैदी से किया. क्षेत्र के विधायक साकेंद प्रताप वर्मा ने भी मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया.