मातम में बदलीं दिवाली की खुशियां, पश्चिम चंपारण में 8 लोगों जहरीली शराब पीने से मौत
टीम इंस्टेंटखबर
बिहार में जहरीली शराब ने कई परिवारों की खुशियों को मातम में बदल दिया, पश्चिम चंपारण में 8 लोगों की संदेहास्पद मौत हो गई है. जहरीली शराब पीने से मौत की आशंका लगाई जा रही है. जिला प्रशासन ने अभी तक इन मौतों की पुष्टि नहीं की है, लेकिन एक मृतक के परिजन का कहना है कि शराब पीने से मौत हुई है. सभी मृतक नौतन थाना अंतर्गत दक्षिणी तेलहुआ गांव के रहने वाले हैं.
एक मृतक के परिजन का कहना है कि बुधवार शाम को शराब पीने के बाद अचानक से उसकी तबीयत बिगड़ने लगी और इलाज कराने के लिए उसे जिला मुख्यालय लेकर जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.
कुछ दूसरे पीड़ितों का भी ऐसा ही हाल बताया जा रहा है. प्रशासन जरूर खुद को इस विवाद से दूर कर रहा है, लेकिन मृतक के परिजन जहरीली शराब को ही जिम्मेदार मान रहे हैं.
इस पूरे मामले पर फिलहाल जिला प्रशासन का कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहा है. सूत्रों के मुताबिक जिला प्रशासन पूरे मामले की जांच कर रहा है मगर अब तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि सभी की मौत जहरीली शराब पीने की वजह से ही हुई है.