• अपर निदेशक स्वास्थ्य ने जिला महिला और पुरुष अस्पताल का किया निरीक्षण
  • भर्ती मरीजों से अस्पताल की सेवाओं के बारे में लिया फीडबैक, डॉक्टरों के साथ की बैठक

हमीरपुर:
चित्रकूट धाम मंडल बांदा के अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉ.वीपी द्विवेदी ने गुरुवार को जिला महिला और पुरुष अस्पातल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दोनों अस्पतालों की व्यवस्थाओं पर उन्होंने संतोष जाहिर किया। मीडिया के साथ बाचतीत में अपर निदेशक ने आश्वस्त किया कि जल्द ही जिला पुरुष अस्पताल में जनरल सर्जन और हड्डी रोग विशेषज्ञ की तैनाती कराई जाएगी।

दिन में एक बजे सीएमओ कार्यालय पहुंचे अपर निदेशक डॉ.द्विवेदी ने यहां कर्मचारियों की उपस्थिति देखी। कुछ देर सीएमओ डॉ.रामअवतार सिंह से वार्ता करने के बाद वह जिला महिला अस्पताल पहुंचे। यहां उन्होंने सीधे वार्ड का रुख किया। प्रसूताओं और तीमारदारों से अस्पताल का फीडबैक लिया। व्यवस्थाएं दुरुस्त मिलने पर संतोष जाहिर किया। इस दौरान सीएमएस डॉ.फौजिया अंजुम नोमानी भी मौजूद रही।

महिला अस्पताल के बाद अपर निदेशक ने जिला पुरुष अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड का निरीक्षण किया। यहां एक मरीज हाकिम सिंह निवासी भरुआ सुमेरपुर से बातचीत की। पेशाब न उतरने की वजह से हाकिम सिंह को यहां भर्ती कराया गया था। उसने बताया कि आज सुबह आया था। अब स्थिति ठीक है। इसके बाद अपर निदेशक ने सीएमएस डॉ.विनय प्रकाश के साथ डॉक्टरों की बैठक की और मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने को निर्देशित किया।
मीडिया से वार्ता के दौरान अपर निदेशक ने कहा कि डॉक्टरों की कमी सभी अस्पतालों में है। प्रयास किया जा रहा है कि जो भी डॉक्टर् हैं वह अपना शत-प्रतिशत योगदान दें। जिला अस्पताल में भी जल्द ही एक जनरल सर्जन और हड्डी रोग विशेषज्ञ की तैनाती के प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द ही इनकी तैनाती होगी ताकि मरीजों को राहत मिले। उन्होंने बताया कि जिला महिला और पुरुष दोनों अस्पताल इनक्वास और कायाकल्प अवार्ड क्वालीफाइड हैं। दोनों अस्पतालों का रखरखाव बेहतर है।