पारिजात आईटीआई में छात्रों को स्मार्टफोन/टैब लेट का वितरण
फतेहपुर बाराबंकी : आज की दुनिया में शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने और इस क्षेत्र में उच्च स्थान हासिल करने के लिए छात्रों को विज्ञान और प्रौद्योगिकी का ज्ञान होना बहुत जरूरी है।
उक्त विचार व्यापार मंडल बाराबंकी के जिला उपाध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता निजामुद्दीन ने पारिजात आईटीआई इसरौली में आयोजित स्मार्टफोन/टैब लेट डिस्ट्रीब्यूशन प्रोग्राम को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। आए दिन कुछ न कुछ नए अविष्कार हमारे सामने आते रहते हैं इसलिए आज के छात्रों के लिए जरूरी है कि वे अपने आप में तकनीकी कौशल विकसित करें सरकार की इस योजना से छात्रों मे तकनीकी सशक्तिकरण बढेगा।
इस अवसर पर, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा तकनीकी कौशल को और बढ़ाने के लिए स्मार्टफोन /टैबलेट योजना के अंतर्गत संस्थान के इलेक्ट्रीशियन एवं फिटर व्यवसाय के द्वितीय वर्ष के 10 छात्रों को टेबलेट वितरित किये गए।
प्राचार्य अशोक कुमार वर्मा और निजामुद्दीन ने संयुक्त रूप से छात्रों को टैबलेट वितरित किए। छात्रों ने टैबलेट प्राप्त होने पर खुशी व्यक्त की और सरकार को धन्यवाद दिया। शेष छात्रों को 10 मई को स्थानीय रेलवे क्रॉसिंग के पास लेफ्टिनेंट शुक्ला डिग्री कॉलेज में एक समारोह में टैबलेट दिए जाएंगे। इस अवसर पर संस्थान के नोडल अधिकारी एवं कार्यकारी निदेशक फहीम सिद्दीकी, आसिफ मैनेजर एवं शिवनाथ उपस्थित रहे।