Disney+ Hotstar ने कुणाल खेमू और विद्युत जामवाल को किया इग्नोर
नई दिल्ली: डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने 29 जून को एक बड़ा ऐलान किया था. जिसमें उन्होंने बताया था कि वह अक्तूबर 2020 तक बॉलीवुड की सात फिल्मों को अपने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करेंगे. लेकिन वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान अजय देवगन, अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन और आलिया भट्ट और वरुण धवन आमंत्रित थे. लेकिन इन लोगों में विद्युत जामवाल और कुणाल खेमू मिसिंग थे. इस भेदभाव पर विद्युत जामवाल और कुणाल खेमू ने ट्वीट किए जिसके बाद उनके फैन्स में जबरदस्त गुस्सा है.
विद्युत जामवाल ने खुद को इस इवेंट में न बुलाए जाने पर लिखा था, ‘जाहिर है एक बहुत बड़ा ऐलान. सात फिल्में रिलीज के लिए तैयार हैं, लेकिन सिर्फ 5 फिल्में ही प्रतिनिधित्व करने लायक थीं, लेकिन 2 फिल्मों को न तो कोई निमंत्रण मिला और न ही कोई पहचान. बहुत लंबा सफर तय करना है. चक्र चालू है.’
वहीं कुणाल खेमू ने अपने ट्विटर एकाउंट पर लिखा है, ‘इज्जत और प्यार मांग नहीं कमाया जाता है. कोई न दे तो उससे हम छोटे नहीं होते. बस मैदान खेलने के लिए बराबर दे दो, छलांग हम भी ऊंची लगा सकते हैं.’
बता दें कि हॉटस्टार के इस इवेंट में कुणाल खेमू की ‘लूटकेस’ और विद्युत जामवाल की ‘खुदा हाफिज’ के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का ऐलान किया गया था. लेकिन इन दोनों स्टार्स को इनवाइट नहीं किया गया जिसे लेकर सोशल मीडिया पर भी जमकर हंगामा मच रहा है.