अदनान
अगले साल होने वाले आईपीएल में आठ की जगह दस टीमें भाग लेंगी, नए सिरे से खिलाड़ियों को नीलाम भी होना है. हालाँकि अभी नीलामी की तारिख का एलान नहीं हुआ मगर आईपीएल के बाज़ार में नीलामी को लेकर चर्चाएं बहुत सी चल रही हैं. चर्चा है कि बीसीसीआई ने रिटेन के लिए ज्यादा खिलाड़ियों की इजाजत दे दी है, लेकिन पुरानी टीमों के लिए यह संख्या अलग होगी और अहमदाबाद और लखनऊ के लिए अलग.

जानकारी के अनुसार अगले साल की शुरुआत में मेगा नीलामी से पहले आईपीएल की पुरानी टीमें से अधिकतम चार खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं. इसके तहत फ्रेंचाइजी दो भारतीय और दो विदेशी या फिर तीन भारतीय और एक विदेशी खिलाड़ी को रिटेन कर सकती हैं. ये तीन खिलाड़ी इंटरनेशनल (देश के लिए खेले), अनकैप्ड (देश के लिए न खेले) या मिक्स (मिश्रित) भी हो सकते हैं.

बीसीसीआई ने आईपीएल में शामिल दो नई टीमों को भी खिलाड़ियों को रिटेन करने का मौका दिया है. मतलब पिछली 8 टीमों के रिटेन करने के बाद जो खिलाड़ी बचेंगे, उसमें से अहमदाबाद और लखनऊ की टीमें खिलाड़ियों को रिटेन कर सकेंगी लेकिन सिर्फ तीन.

राइट-टू-मैच कार्ड के अनुसार यदि किसी टीम ने तीन खिलाड़ियों को रिटेन कर दिया है तो वह दो खिलाड़ियों को राइट टू मैच के तहत यदि चाहे तो अपनी टीम में वापस ले सकती है. राइट-टू-मैच के नियमों के अनुसार जो खिलाड़ी नीलामी में खरीदा जा चुका है, तो नीलामी करने वाला व्यक्ति उस खिलाड़ी की पुरानी टीम से पूछताछ करता है कि उन्हें राइट-टू-मैच कार्ड के तहत वह खिलाड़ी अपनी टीम में वापस चाहिए या नहीं. यदि टीम उस खिलाड़ी को अपनी टीम में वापस चाहती है तो उस खिलाड़ी को उसी दाम पर वापस पुरानी टीम में भेज दिया जाता है. यदि वह टीम उस खिलाड़ी को अपनी टीम में नहीं लेना चाहती है तो उस खिलाड़ी की दोबारा से बोली लगवा कर उसे उस टीम में भेज दिया जाता है जो टीम उसके अच्छे दाम देती है, लेकिन इस बार यह नियम नहीं होगा.