दिलीप रथ अंतर्राष्ट्रीय डेरी महासंघ के बोर्ड में निर्वाचित
लखनऊ: आईडीएफ की आम सभा के दौरान श्री दिलीप रथ, अध्यक्ष, राष्ट्रीय डेरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) को अंतर्राष्ट्रीय डेरी महासंघ (आईडीएफ) के बोर्ड में सर्वसम्मति से निर्वाचित किया गया है । श्री रथ ने कहा, “आईडीएफ के बोर्ड में मेरे निर्वाचन को मैं भारतीय डेरी के अनुभव से मूल्यवान जानकारी साझा करने और डेरी उद्योग से जुड़े देशों के मध्य समानताओं एवं तालमेल को प्रोत्साहित करने के अवसर के रूप में देखता हूँ । विश्व के सबसे बड़े दूध उत्पादक देश का प्रतिनिधित्व करना तथा डेरी उद्योग के दीर्घकालिक लक्ष्यों को बढ़ावा देना तथा संयुक्त राष्ट्र के सतत् विकास लक्ष्यों को हासिल करने में भी योगदान देना मेरे लिए सौभाग्य की बात है । मैं आईडीएफ के बोर्ड की मैनडेट को और आगे बढ़ाने के लिए उत्सुकता से तत्पर हूँ ।”
श्री दिलीप रथ भारतीय राष्ट्रीय समिति के सदस्य सचिव के रूप में तथा डेरी नीति एवं अर्थव्यवस्था पर स्थायी समिति के सदस्य के रूप में पिछले 10 वर्षों से आईडीएफ से संबद्ध रहे हैं । उन्होंने अनेक अवसरों पर राष्ट्रीय सचिवों की समिति के साथ-साथ आम सभा में भागीदारी की है । 2016 में रोटरडैम सम्मेलन में लीडर्स फोरम पैनल में श्री रथ एक विशिष्ट वक्ता भी रहे । अक्तूबर 2016 में रोटरडैम में आयोजित आईडीएफ विश्व डेरी सम्मेलन में आईडीएफ एवं एफएओ के मध्य डेरी घोषणा पर हस्ताक्षर करने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई। यह घोषणा महत्वपूर्ण सतत् डेरी विकास के लक्ष्यों जैसे कि गरीबी एवं भुखमरी उन्मूलन तथा पर्यावरण सुरक्षा को हासिल करने में डेरी सेक्टर के योगदान को महत्व देता है । सचिव, पशुपालन एवं डेयरी, भारत सरकार द्वारा प्रतिनिधित्व आईडीएफ भारतीय राष्ट्रीय समिति तथा अध्यक्ष, एनडीडीबी ने 2019 में इंस्ताम्बुल में आयोजित आईडीएफ के विश्व डेरी सम्मेलन में अंतर्राष्ट्रीय डेरी महासंघ के अध्यक्ष एवं महानिदेशक के साथ संयुक्त राष्ट्र के सतत् विकास लक्ष्यों को पूरा करने के लिए भारतीय डेरी सेक्टर के समर्थन पर हस्ताक्षर किए ।