पहले स्व0 पी0पी0 मेमो0 वेट्रेन्स ट्राफी पर डायमण्ड इलेविन का क़ब्ज़ा
- पूर्व मंत्री हाजी फरीद महफूज़ किदवई ने सुविधायुक्त खेल मैदान का किया वादा
- सौहार्दपूर्ण माहौल मे क्रिकेट प्रतियोगिता से बढ़ता है भाईचारा: एमएलसी राजेश कुमार यादव राजू
तहसील फतेहपुर, बाराबंकी: स्थानीय यशोदा ग्राउंड पर आयोजित पहले स्व0 पी0पी0मेमो0 वेट्रेन्स ट्राफी पर आमिर की शानदार बल्लेबाज़ी की बदौलत डायमण्ड इलेविन ने क़ब्ज़ा कर लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री हाजी फरीद महफूज़ किदवई मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे.
डायमंड को इलेवन खिताब
फाइनल मैच कर्मा इलेवन और डायमंड इलेवन के बीच खेला गया जिसको डायमंड इलेवन ने 5 विकेट से जीता। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 12 ओवरों में कर्मा इलेविन ने पिंकी की 33 और राजेश जोशी की नाबाद 66 रनों की पारी की बदौलत सात विकेट खोकर 131 रन का स्कोर खड़ा किया| डायमंड के लिए चन्दन ने तीन और अहमर ने दो विकेट हासिल किये। 132 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी डायमंड इलेवन ने आमिर के 59 और जिया खान के 36 रनों की मदद से अंतिम ओवर में जीत का टारगेट पूरा कर लिया। जमाल ने 16 रनों की पारी खेली।
सुविधायुक्त खेल मैदान बनवाने का वादा
मैच के समापन समारोह में बोलते हुए पूर्व मंत्री हाजी फरीद महफूज़ किदवई ने कहा कि स्वस्थ्य जीवन के लिए सभी खेल बहुत जरूरी होते है खेलों से सौहार्द भी बढ़ता है. उन्होंने क़स्बे मे खेल मैदान के अभाव को देखते हुए वादा किया कि उनकी सरकार बनने पर कस्बे मे सुविधायुक्त खेल मैदान बनवाया जाएगा। समारोह में उपस्थित विशिष्ट अतिथि एम एल सी राजेश कुमार यादव राजू ने आपसी सौहार्द से खेले गए मैच को देखकर प्रसन्नता जाहिर की उन्होंने कहा प्रतिस्पर्धा के साथ सौहार्दपूर्ण माहौल मे क्रिकेट से आपसी भाईचारा बढ़ता है।
वेट्रेन्स क्रिकेटर्स का सम्मान
इस अवसर पर क़स्बा फतेहपुर के वेट्रेन्स क्रिकेटर तौकीर अहमद सिद्दीकी,अजीत कुमार जायसवाल लल्ला,अजय निगम अज्जू, इरशाद अहमद, एवं एड0 ताजदार हुसैन को मोमेंटो, प्रमाण पत्र और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। खिताब जीतने वाली टीम को ट्रॉफी के साथ नकद 5100 रु, रनर अप टीम को ट्रॉफी के साथ 2500 रुपये , मैन ऑफ सीरीज राजेश जोशी को ट्रॉफी के साथ 2500 रुपये, फाइनल मैच में बेस्ट बैट्समेन आमिर को नकद 2500 व बेस्ट बॉलर चन्दन जायसवाल को नकद 2500 रुपये दिए गए।
सफल आयोजन
समापन समारोह मे मुख्य रूप से निजामुद्दीन,गुलरेज खां कुर्सी, मंसूर खां, संजय यादव, अनस सलमानी, मो वहीद, सय्यद जफरुल इस्लाम पप्पू,अबुजर सनम,अजहर नईमी,नोमान शेख, मो हसीब व हस्सान मुशीर उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के संयोजक फ़हीम सिद्दीकी ने आये सभी मेहमानों एवं क्रिकेट खिलड़ियों का शुक्रिया अदा किया।