अदनान
जबसे एमएसडी के मेंटर बनने की बात सामने आयी है, क्रिकेट फंस और पंडितों में एक बहस सी छिड़ गयी है. अब इस मामले में पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर का बयान सामने आया है. गंभीर ने कहा कि धोनी को टीम इंडिया में एक तय भूमिका मिलेगी क्योंकि टीम के पास हेड कोच समेत सहायक कोच और गेंदबाजी कोच पहले से मौजूद हैं.

गंभीर उस भारतीय टीम का हिस्सा थे जिसने धोनी की कप्तानी में 2007 में टी20 विश्व कप के पहले संस्करण का खिताब जीता था. इसके अलावा वह धोनी की कप्तानी में 2011 में वनडे विश्व कप जीतने वाली टीम का भी हिस्सा थे और फाइनल में उन्होंने शानदार पारी खेली थी.

गंभीर ने फैसले को सराहते हुए कहा कि मेंटॉर के तौर पर टीम में आ रहे धोनी का रोल तय होगा. गंभीर ने कहा, “धोनी का रोल तय होगा क्योंकि आपके पास मुख्य कोच है, सहायक कोच है और गेंदबाजी कोच है. मुझे भरोसा है कि विराट कोहली और रवि शास्त्री को पता है कि उनके पास जो है उसके अलावा उन्हें क्या चाहिए क्योंकि भारत टी20 क्रिकेट में काफी सफल रहा है. ऐसा नहीं है कि भारत ने टी20 क्रिकेट में संघर्ष किया हो.”

गंभीर ने कहा कि दबाव वाली मुश्किल स्थिति में धोनी के रहने से टीम को फायदा होगा. उन्होंने कहा, “अगर भारत टी20 में संघर्ष कर रहा होता तो उन्हें बाहर से किसी को लाने की जरूरत होती, लेकिन धोनी का अनुभव और उनकी मुश्किल स्थिति में उनकी दबाव झेलने की मानसिकता एक कारण हो सकता है कि वह उन्हें मेंटॉर के तौर पर लेकर आए हों- स्किल के नजरिए से तो नहीं क्योंकि इन लोगों के पास सारी स्किल हैं कि वो मैदान पर जाकर अच्छा कर सकें.