धोनी ने कहा, डेफिनेटिली अगला आईपीएल खेलूंगा
स्पोर्ट्स डेस्क
आईपीएल प्ले-ऑफ की होड़ से बाहर हो चुकी चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने टॉसके समय साफ कर दिया कि वह अगले साल होने वाले संस्करण में भी निश्चित तौर पर चेन्नई के लिए खेलने जा रहे हैं.
एंकर और पूर्व क्रिकेटर इयान बिशप ने जब सवाल किया, तो एमएस ने सकारात्मक जवाब देने में बिल्कुल भी समय जाया नहीं किया. अपनी चिरपरिचित शैली में धोनी के मुंह से उनका मशहूर पहला शब्द यही निकला-“डेफिनेटिली.” अपनी बात आगे बढ़ाते हुए एमएस ने कहा कि कारण बहुत आसान है. चेन्नई में न खेलना और फैंस को शुक्रिया न कहना एक बहुत ही गलत बात होगी.
माही बोले कि मुंबई एक और जगह जहां से मुझे बहुत ज्यादा प्यार मिला है. लेकिन चेन्नई के फैंस के सामने न खेलना उनके नजरिए से सही नहीं होगा. साथ ही, उम्मीद है कि अगले साल से टीमें यात्रा भी करेंगी. ऐसे में अलग-अलग स्थानों पर जहां हम खेलेंगे, तो यह इन स्थानों को शुक्रिया कहने का भी अवसर होगा.
धोनी ने उम तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए अपने फैंस में जोश भर दिया है, जो उनके अगले आईपीएल में खेलने को लेकर शंका कर रहे थे. धोनी के चाहने वाले इस बात से खासे खुश होंगे कि वह अगले संस्करण में भी उनके बल्ले का जलवा देखेंगे, लेकिन सवाल कई गंभीर हो चले हैं.
अब आईपीएल में टीमों की संख्या बढ़ने के साथ ही मैचों की संख्या भी बढ़ चली है. ऐसे में सवाल यह है कि जब माही अगले साल अपने 42वें साल में चल रहे होंगे, तो क्या वह खुद को पूरी तरह फिट रख पाएंगे. निश्चित ही, धोनी की फिटनेस बेजोड़ है, लेकिन यह सवाल तो बनता ही है. खासतौर से यह देखते हुए कि अब धोनी साल भर में सिर्फ आईपीएल में ही खेलते हैं.
इस साल चेन्नई मैनेजमेंट ने कप्तान रवींद्र जडेजा को नियुक्त किया था, लेकिन जडेजा कैसे विवादित हालात में गए, यह सभी ने देखा है. ऐसे में सवाल यह भी है कि धोनी अगले संस्करण में कप्तान बने रहेंगे या मैनेजमेंट किसी और को कप्तान बनाएगा.