अहमदाबाद:
आखिर में वही हुआ जिसकी उम्मीद थी, धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने फिर से करिश्मा किया और रोमांचक मुकाबले में गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हराकर 5वीं बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर लिया. रवींद्र जडेजा ने आखिरी दो गेंदों में एक छक्का और एक चौका लगाकर टीम को सनसनीखेज जीत दिलाई और टीम को मुंबई इंडियंस के बराबर ला खड़ा किया।

रविवार की बारिश ने पूरा खेल बिगाड़ दिया था, लेकिन सोमवार को भी बारिश ने बीच में ही दस्तक दे दी। गुजरात की पारी पूरे 20 ओवर तक चली लेकिन चेन्नई की पारी में 3 गेंदों के अंदर ही बारिश हो गई. बारिश 20 मिनट ही हुई थी, लेकिन कवर लगाने में देरी के कारण ढाई घंटे का खेल खराब हो गया।

आखिर में मैच दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर शुरू हुआ और चेन्नई को 15 ओवर में 171 रन का टारगेट मिला. चेन्नई के लिए ओपनर डेवोन कॉन्वे (47) और रितुराज गायकवाड़ (26) ने रनों की बारिश की। दोनों ने 4 ओवर के पावरप्ले में बिना कोई विकेट गंवाए 52 रन बनाए। दोनों ने सातवें ओवर तक 74 रन की पार्टनरशिप की। यहीं पर बाएं हाथ के स्पिनर नूर अहमद (2/17) ने इस ओवर में दोनों पवेलियन लौटाकर टीम को पवेलियन भेजा था.

मैच में गुजरात का पलड़ा भारी दिख रहा था लेकिन अजिंक्य रहाणे ने तेज तर्रार 27 रन (13 गेंद) बनाकर टीम को वापसी दिलाई। यहां मोहित शर्मा ने अपने पहले ही ओवर में उन्हें आउट कर मैच को रोमांचक बना दिया। दूसरी ओर, शिवम दुबे (नाबाद 31) ने भी अपनी निगाहें जमाईं और राशिद खान पर लगातार दो छक्के जड़े।

अपना आखिरी मैच खेल रहे अंबाती रायडू (19) ने 13वें ओवर में मोहित की पहली तीन गेंदों पर 2 छक्के और 1 चौका लगाया. यहां से मैच चेन्नई के पक्ष में झुकना शुरू हुआ। फिर चौथी गेंद पर रायडू आउट हो गए। ऐसे में कप्तान धोनी खुद आए लेकिन वह पहली ही गेंद पर कैच आउट हो गए। चेन्नई के फैन्स में खलबली मच गई. आखिरी 2 ओवर में 21 रन चाहिए थे और 14वें ओवर में मोहम्मद शमी ने सिर्फ 8 रन दिए. आखिरी ओवर के लिए 13 रन बचाए।

मोहित शर्मा (3/36) ने पहली 4 गेंदों में शानदार यॉर्कर से सिर्फ 3 रन दिए। अब आखिरी दो गेंदों पर 10 रन चाहिए थे. जडेजा (नाबाद 15) स्ट्राइक पर थे. मोहित पहली बार अपनी यॉर्कर से चूके और जडेजा ने छक्का जड़ा. आखिरी गेंद पर चार रन चाहिए थे और इस बार मोहित ने सबसे बड़ी गलती कर दी. उनकी लेंथ की गेंद लेग स्टंप पर थी और जडेजा के बल्ले का हल्का सा किनारा लेते हुए गेंद फाइन लेग पर बाउंड्री के पार चली गई।

गुजरात ने पहले बल्लेबाजी की और इस सीजन के लगभग हर मैच की तरह शुभमन गिल (39) ने धमाकेदार शुरुआत की। गिल को हालांकि दूसरे ओवर में ही राहत मिल गई जब दीपक चाहर ने आसान सा कैच छोड़ दिया। गिल बड़ी पारी नहीं खेल सके लेकिन पावरप्ले में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टीम के लिए 62 रन जोड़े। धोनी ने सातवें ओवर में रवींद्र जडेजा की गेंद पर उन्हें स्टंप आउट किया।

गिल का साथ दे रहे दूसरे सलामी बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा (54) ने भी उनका बखूबी साथ दिया और एक बड़े मैच में अर्धशतक जड़कर अपना अहम योगदान दिया. गुजरात की पारी असल में साईं सुदर्शन के नाम थी. इस युवा बल्लेबाज ने महज 33 गेंदों में अर्धशतक जमाया और फिर चेन्नई के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की.

सुदर्शन ने छक्कों और चौकों की सीरीज लगाकर टीम को 200 रन के पार पहुंचाया। वह अपने पहले शतक के करीब पहुंच गए थे लेकिन आखिरी ओवर में मतिशा पतिराना ने लगातार दो छक्के लगाकर उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। सुदर्शन महज 47 गेंदों में 96 रन की यादगार पारी खेलकर लौटे। वहीं, कप्तान हार्दिक ने भी तेजी से 21 रन बनाकर टीम को 4 विकेट के नुकसान पर 214 रन तक पहुंचा दिया, जो आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा फाइनल स्कोर है।