IPL में आज धोनी लगा सकते हैं 300वां छक्का
महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स रविवार को टूर्नामेंट की अपनी दूसरी जीत तलाश करेगी। पहला मैच जीतने के बाद लगातार तीन मैच गंवाने वाली चेन्नई के लिए पंजाब के खिलाफ होने वाला मैच बेहद अहम होगा। चेन्नई अगर इस मैच में जीत दर्ज करने में कामयाब हो जाती है तो फिर प्वॉइंट्स टेबल में दो अंक जुड़ने के साथ ही वह निचले पायदान से उपर आ जाएंगे।
इस सीजन चेन्नई की टीम अंक तालिका में सबसे नीचे आठवें नंबर पर है। दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस मैच के दौरान कप्तान धोनी के पास भी कुछ बड़े रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा। धोनी के नाम 299 छक्के दर्ज है, ऐसे में अगर आज वह एक छक्का लगाते हैं तो वह अपने 300 छक्के पूरे कर लेंगे। वहीं चेन्नई को अगर वापसी करनी है तो कप्तान धोनी को टीम के लिए रन बनाने ही होंगे।
इसके अलावा अगर धोनी इस मैच में 2 छक्के जमा देते है तो वह चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। इससे पहले यह रिकॉर्ड सुरेश रैना के नाम दर्ज था। इस मैच में चेन्नई को जरूरत होगी कि उसके शीर्ष क्रम का एक बल्लेबाज बोर्ड पर रन जुटाए और साथ ही मध्य ओवरों के रन रेट का भी ध्यान रखा जाए। अगर ऐसा होता है तो धोनी को पकड़ बनाने में मदद मिलेगी।
धोनी ने शुरुआती मैचों में काफी दबाव में बल्लेबाजी की है और अपार उम्मीदों के कारण उनकी और उनकी टीम की विफलता ज्यादा ही बुरी दिख रही है। अगर टीम मध्य के ओवरों में काफी रन जुटा लेती है तो इससे धोनी और निचले क्रम के दूसरे बल्लेबाज को थोड़ी मदद मिलेगी। लेकिन यह काम इतना आसान नहीं होगा क्योंकि वे उस टीम के खिलाफ होंगे जो शानदार बल्लेबाजी कर रही हैं, हालांकि नतीजे उनके पक्ष में नहीं रहे।