महिलाओं के विकास के बिना समाज व देश का विकास अधूरा है : लक्ष्य
महराजगंज
भारतीय समन्वय संगठन(लक्ष्य) की महिला टीम ने बहुजन जागरूकता अभियान के तहत एक कैडर कैम्प का आयोजन महराजगंज के आनन्द नगर में किया जिसमें बहुजन समाज के लोगों ने विशेषतौर से महिलाओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया | इस कैडर कैंप में लखनऊ से आई लक्ष्य की महिला कमांडरों ने मुख्य वक्ता के रूप में हिस्सा लिया | उन्होंने बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर द्वारा बहुजन उत्थान हेतु विशेषतौर से महिलाओं के उत्थान के लिए किये गए संघर्ष की विस्तार से चर्चा की |
बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर ने हजारों वर्षों से सताए गए लोगों को विशेषतौर से महिलाओं को संविधान के माध्यम से समानता का दर्जा दिया अर्थात् हजारों वर्षों से मुट्ठी भर कट्टरपन्थियों के कारण बहुजन समाज व महिलाओं को दयनीय स्थित में जीना पड़ा, उनको शिक्षा से दूर, अंधविश्वास व पाखण्ड के जंजाल में जकड़कर असमानता में रखा गया, जहाँ वे अंधकार वाला जानवर से भी बद्तर जीवन जीने के लिए विवश थे। उनको बाबा साहब ने इन कट्टरपन्थियों से टक्कर लेकर इनको समानता का अधिकार दिया। यह बात लखनऊ से आईं लक्ष्य की महिला कमांडरों ने अपने सम्बोधन कही |
उन्होंने कहा कि बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर ने कहा था कि मैं किसी भी समाज व देश का विकास उनकी महिलाओं के विकास से तय करूँगा अर्थात् महिलाओं के विकास के बिना देश व समाज का विकास अधूरा है | उन्होंने बहुजन समाज के लोगों से आवाह्न करते हुए कहा कि वे अपने बच्चों को अवश्य शिक्षत करें, साथ ही साथ बेटियों को भी ऊँची से ऊँची शिक्षा दें ताकि इनका कोई भी किसी भी प्रकार का शोषण न कर सके और ये विकास की सीढ़ियां स्वयं चढ़ सके अर्थात् बहुजन समाज का सम्पूर्ण विकास हो सके |
इस कैडर कैंप में लखनऊ से आईं लक्ष्य कमांडर विजय लक्ष्मी गौतम, स्मिता चंद्रा,रागिनी चौधरी, एडवोकेट लक्ष्मी गौतम, सुजाता सिंह, नीलम चौधरी व महराजगंज से फूलमती, सुशीला गौतम,प्रियंका, भीमसेन गौतम, गौरी नाथ जिज्ञासु,फागु प्रसाद, साथी रमाकांत व गोरखपुर से गोरख प्रसाद सिद्धार्थ, शिव लाल प्रसाद, ने हिस्सा लिया