मौजूदा सरकार में केवल कागजों पर विकास हुआ है: सतीश चंद्र मिश्रा
देवां बाराबंकी:
मौजूदा सरकार में केवल कागजों पर विकास हुआ है,यह सरकार केवल विज्ञापनों पर करोड़ों रुपए खर्च करती है। पहले विज्ञापन का बजट 300 करोड़ रुपए महीने का था जिसको इन्होंने बढ़ाकर 500 करोड़ कर दिया है। उक्त बातें बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र मिश्रा ने विधानसभा सदर से बसपा प्रत्याशी डॉ विवेक सिंह वर्मा के समर्थन में देवां के ऑडिटोरियम मे आयोजित एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हए कहीं। इस दौरान सपा और भाजपा पर जमकर बरसे,उन्होंने कहा इन 5 सालों में करीब 20000 करोड़ रुपए इन्होंने अपनी तस्वीरें छपवाने में खर्च कर दिया, अगर यह पैसा प्रदेश के विकास में खर्च किया गया होता प्रदेश की तस्वीर अलग होती।
बीजेपी की सरकार में एनसीआरबी की रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश में हर 2 घंटे में एक महिला के साथ बलात्कार होता है। जब बहन जी की सरकार थी तब रात के 12:00 बजे भी घर से बाहर निकलने में कोई बेटी गुरेज नहीं करती थी तब उसको विश्वास था की बहन जी के राज में हम सुरक्षित हैं। इनकी सरकार में डीजल पेट्रोल रसोई गैस के दाम आसमान छू रहे हैं। दो करोड़ नौकरी देने की बात करते थे क्या दिया केवल लाठी डंडे और युवाओं से कहा कि तुम लोग पढ़े लिखे हो जा कर पकोड़े बेचो। यह नौकरी कहां से देंगे जिन संस्थानों में नौकरियां मिलती है उनको तो बेचने पर लगे हैं।
15 महीने के किसान आंदोलन में करीब 700 से अधिक किसानों की जानें गई लेकिन इनपर कोई फर्क नहीं पड़ा और उन्होंने आंदोलन को दबाने की कोशिश की और इस हद तक गिर गए कि लखीमपुर में एक मंत्री और उसके बेटे की गाड़ी से किसानों को कुचलकर मार देने का काम किया है दलितों के घर जाते हैं और मीडिया कर्मियों को साथ में लेकर जाते हैं और कहते हैं वहां खाना खाया लेकिन वह खाना पांच सितारा होटल से बनवा कर ले जाते हैं। इस मौके पर मीता गौतम, जिला अध्यक्ष अनिल गौतम, अयोध्या मन्डल के सेक्टर प्रभारी अजय गौतम आदि मौजूद रहे।