दिल्ली:
भारतीय जीवन बीमा निगम के मैनेजिंग डायरेक्टर सिद्धार्थ मोहंती ने अडानी ग्रुप में शेयरों में एक्सपोजर के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि फिलहाल अडानी ग्रुप में निवेश घटाया नहीं है। कंपनी ने अडानी ग्रुप में तय नियमों के हिसाब से निवेश किया है। हमने IRDAI के नियमों के तहत ग्रुप में निवेश किया है। अडानी ग्रुप में कंपनी का 1% से भी कम निवेश है।

सिद्धार्थ मोहंती ने बताया कि इस ग्रुप के शेयर्स में निवेश करने से कंपनी को फायदा हुआ है। अडानी ग्रुप में निवेश पर एलआईसी को पॉजिटिव रिटर्न मिला है। उन्होंने एलआईसी द्वारा अडानी ग्रुप में इनवेस्टमेंट किये जाने के बारे में कहा कि एलआईसी का सारा निवेश नियमों के मुताबिक हुआ है। कंपनी ने आईआरडीए रेगुलेशन और इंश्योरेंस एक्ट के अनुसार निवेश किया है। इंटरनल एसओपी के मुताबिक ही निवेश किये जाते हैं। हमने नियमों के मुताबिक सभी ग्रुप में निवेश किया है। एलआईसी द्वारा किसी भी ग्रुप में निवेश नियमों के मुताबिक ही होता है।

उन्होंने कहा कि इस ग्रुप की बात करें तो इसमें हमारा निवेश बहुत ही कम है। इसमें हमारा एक्सपोजर 1 प्रतिशत से भी कम यानी कि 0.97 प्रतिशत ही है। आज की तारीख में सभी को बताना चाहता हूं कि हमने इसमें अपना निवेश कम नहीं किया है। साथ ही सबको आश्वस्त करना चाहूंगा कि इस निवेश पर भी हमारी ग्रोथ पॉजिटिव है।