कोरोना से डिप्रेस एक और फ़िल्मी हस्ती ने दी जान
हॉलीवुड के फिल्म प्रोड्यूसर स्टीव बिंग ने की बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या
मशहूर हॉलीवुड प्रोड्यूसर स्टीव बिंग ने 55 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा का दिया। लॉस एंजेलिस की सेंचुरी सिटी में सोमवार को एक लग्जरी अपार्टमेंट बिल्डिंग के 27वें फ्लोर से कूदकर निर्माता ने आत्महत्या कर ली।
हालांकि, अभी तक बिंग के आत्महत्या करने की वजह सामने नहीं आई है। मगर बताया जा रहा है कि वह कोरोना वायरस के कारण आईसोलेट किए जाने के दौरान डिप्रेशन के शिकार हो गए थे। बता दें, स्टीव बिंग साल 2001 में अभिनेत्री और मॉडल एलिजाबेथ हर्ले के साथ रिलेशनशिप में थे, लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा समय तक चल नहीं पाया था।
मालूम हो, बिंग को अपने 18वें जन्मदिन पर अपने दादाजी की प्रॉपर्टी टाइकून लियो एस बिंग से लगभग 600 मिलियन डॉलर की संपत्ति विरासत में मिली थी। इस संपत्ति पर ही लॉस एंजिल्स काउंटी म्यूजियम ऑफ आर्ट के बिंग थिएटर का नाम रखा गया है। बिंग टॉम हैंक्स की फिल्म ‘द पोलर एक्सप्रेस’ के फाइनेंसर भी थे।