पाकिस्तान में ऐतिहासिक हवेलियां मंदिर की सुरक्षा के लिए पुलिस की तैनाती
पेशावर: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक हिंदू मंदिर की सुरक्षा के लिए मंगलवार को पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया। इससे कुछ दिन पहले अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के एक नेता ने असामाजिक तत्वों द्वारा जमीन हड़पने के भय से मंदिर की सुरक्षा की मांग की थी।
हवेलियां मंदिर एक ऐतिहासिक इमारत
जिला विस्थापित संपत्ति न्यास समिति और जिला राजस्व अधिकारियों की एबटाबाद आयुक्त के साथ मंगलवार को हुई बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया। बैठक में कहा गया कि एबटाबाद में स्थित हवेलियां मंदिर एक ऐतिहासिक इमारत है और इसका संरक्षण किया जाना चाहिए।
भूमाफिया की नज़र
बैठक में मौजूद अधिकारियों के सुझाव पर उपायुक्त मुघीस सनाउल्लाह ने मंदिर की सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मियों को तैनात किया। रविवार को हिंदू समुदाय के नेता हारून सरब दयाल ने कहा था कि हवेलियां शहर में स्थित मंदिर एक प्राचीन इमारत है और भूमाफिया उस पर अनधिकृत कब्जा करना चाहता है।