राजधानी लखनऊ में डेंगू का कहर, 24 घंटे में 100 से ज़्यादा मरीज
लखनऊ ब्यूरो
यूपी में कोरोना महामारी का प्रकोप अभी ख़त्म नहीं हुआ और अब डेंगू नई मुसीबत बनकर आया। अकेले राजधानी लखनऊ में पिछले 24 घण्टे में ही 100 से ज़्यादा डेंगू के मरीज सामने आए है। सिविल हॉस्पिटल में 36, लोकबंधु में 12 तो वही बलरामपुर हॉस्पिटल में 27 डेंगू के मरीज मिले है और कुछ का निजी हॉस्पिटल में इलाज हो रहा।
इन सभी अस्पतालों में डेंगू वार्ड मरीजो से पूरी तरह भर हुए है। प्रदेश् के कई अन्य जिलों से भी मरीज लगातार राजधानी के सरकारी अस्पतालों में पहुच रहे है।
सिविल हॉस्पिटल में डेंगू वार्ड में सभी बेड डेंगू पीड़ित महिलाओं, बच्चो और पुरुषों से भरे हुए है। जबकि स्वास्थ्य विभाग महज 29 लोगो मे डेंगू की पुष्टि होने की बात कर रहा है।