नई दिल्ली: करीब दो साल पहले 2019 में देना बैंक और विजया बैंक का बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) में विलय किया गया था. इस फैसले के बाद Dena Bank और Vijaya Bank के ग्राहक बीओबी में शामिल हो गए थे. अब बीओबी ने एक और अहम बदलाव किया है जिसके तहत विजया बैंक और देना बैंक के ग्राहकों को 1 मार्च से नया IFSC इस्तेमाल करना होगा. बीओबी ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि 28 फरवरी से देना बैंक और विजया बैंक का आईएफएससी बंद हो जाएगा. ऐसे में अगर आपका खाता इन दोनों बैंकों में है तो जल्द से जल्द इसे बदलवा ले क्योंकि ऐसा न करने की स्थिति में 1 मार्च से ऑनलाइन पैसों का लेन-देन नहीं कर सकेंगे.


आईएफएससी (इंडियन फाइनेंसियल सिस्टम कोड) 11 अंकों का एक कोड होता है. इसके शुरुआती चार अंकों से बैंक के नाम का पता चलता है. बाद के सात अंकों से ब्रांच कोड का पता चलता है. BOB का आईएफएससी BKDN0 से शुरू होता है. इसमें पांचवां अंक शून्य है.

बैंक ने जानकारी दी कि अपनी शाखा से नए माइकर कोड वाले चेक बुक 31 मार्च 2021 तक प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा नए चेक बुक के लिए नेट बैंकिंग/मोबाइल बैंकिंग के जरिए भी आवेदन किया जा सकता है. माइकर कोड चेक पर 9 अंकों का होता है जिससे चेक के संबंध में जानकारी मिलती है. पहली तीन संख्या से शहर का पता चलता है और अगली तीन संख्या से बैंक की जानकारी और अंतिम तीन अंक से बैंक के ब्रांच की जानकारी पता चलती है.