सट्टी बाजार के संचालन पर लगी रोक हटाने की मांग
तहसील फ़तेहपुर:
कस्बे मे प्रत्येक मंगलवार लगने वाली ऐतिहासिक सट्टी बाजार के संचालन पर लगी रोक को हटाने हेतु समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष नसीम गुड्डू के नेतृत्व मे व्यापारी एवं अधिवक्ताओं ने उपजिलाधिकारी फ़तेहपुर के कार्यालय मे ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन मे नसीम गुड्डू ने कहा है कि फ़तेहपुर की ऐतिहासिक सट्टी बाजार काफी वर्षों से लगती चली आ रही है इस बाजार से हजारों लोगों की जीविका जुड़ी हुई है। कस्बे के साथ साथ विभिन्न जिलों से व्यापारी इस बाजार मे व्यापार करने आते है तथा इस बाजार मे काफी संख्या मे गाँव और कस्बे के लोग अपनी रोजमर्रा की जरूरतों से जुड़े सामान की खरीदारी करते है।पूर्व में कोरोना प्रकोप की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए बाजार को स्थगित कर दिया गया था परन्तु अब स्थित सामान्य है और जनपद के अन्य जगहों पर बाजार लग रही है परंतु यहाँ पर बाजार न लगने इससे जुड़े व्यापारियों के सामने अपने परिवार की जीविका कमाने के लाले पड़ गये है।
इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता एवं बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष योगेंद्र सिंह बल्लू,वरिष्ठ नेता अधिवक्ता ओमप्रकाश यादव,व्यापारी रिज़वान, समाजवादी नेता इम्तियाज मलिक,मंसूर अंसारी, रफीक अंसारी आदि उपस्थित रहे।