फिल्म ‘मुहम्मद: द मैसेंजर ऑफ गॉड’ पर बैन लगाने की मांग, महाराष्ट्र के गृहमंत्री ने केंद्र को लिखा पत्र
मुंबई: महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख (anil deshmukh) ने फिल्म ‘मुहम्मद: द मैसेंजर ऑफ गॉड’ (‘Muhammad: The Messenger of God’) पर बैन लगाने की मांग की है। दरअसल, इस फिल्म को लेकर काफी विवाद हो रहा है और देशमुख का मानना है कि फिल्म के रिलीज होने से एक समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंच सकती है। ऐसे में अनिल देशमुख ने केंद्र सरकार को पत्र लिखा है।
इस पत्र में बताया गया है कि उनके पास रजा अकादमी की ओर से फिल्म के खिलाफ शिकायत आई है। फिल्म को रजा अकादमी ने बैन करने की मांग की है। बता दें, माजिद मजीदी (majid majidi) ने फिल्म ‘मुहम्मद: द मैसेंजर ऑफ गॉड’ को डायरेक्ट किया है, जोकि पैगंबर मोहम्मद साहब के जीवन पर आधारित है। ऑस्कर विजेता ए आर रहमान (a r rahman) ने इस फिल्म में म्यूजिक दिया है। जानकारी के अनुसार, ये फिल्म ईरानी सिनेमा की सबसे बड़े बजट वाली फिल्म है।
वहीं, इस पत्र के जरिए देशमुख ने मांग की है कि फिल्म को किसी भी तरह के प्लेटफार्म पर रिलीज नहीं करनी चाहिए क्योंकि इस फिल्म के चलते धार्मिक टेंशन (communal tension) पैदा हो सकती हैं। ऐसे में देश में कानून व्यवस्था बिगड़ सकती है। पत्र में कहा गया है कि सेक्शन 69A इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट का इस्तेमाल कर उन डिजिटल प्लेटफॉर्म्स (digital plateforms) को सस्पेंड करना चाहिए जिन पर इस फिल्म प्रसारित होगी। इसके अलावा यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और वाट्सएप जैसे सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर भी इस फिल्म को रिलीज ना करने का आग्रह किया है।