ट्रैक्टर की बढ़ती बिक्री को दिल्ली पुलिस ने बताया साजिश
टीम इंस्टेंटखबर
नवंबर 2020 और जनवरी 2021 के बीच पंजाब और हरियाणा में ट्रैक्टर की बिक्री में उछाल को दिल्ली पुलिस की चार्जशीट में एक सोची-समझी साजिश बताया है. दिल्ली पुलिस का मानना है कि इसका एकमात्र लक्ष्य इन ट्रैक्टर्स को दिल्ली में विरोध प्रदर्शनों के लिए लेकर जाना था.
दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा पर दाखिल चार्जशीट के मुताबिक पंजाब में नवंबर 2020-जनवरी 2021 के बीच ट्रैक्टर की बिक्री में जबरदस्त उछाल रही. दिसंबर 2020 में ट्रैक्टर की बिक्री में 94.30 फीसदी की उछाल रही. दिसंबर 2020 में 1535 ट्रैक्टर की बिक्री हुई जबकि एक साल पहले दिसंबर 2019 में 790 ट्रैक्टर्स की बिक्री हुई थी.
इसी प्रकार जनवरी 2021 में एक साल पहले 1534 ट्रैक्टर की तुलना में 85.13 फीसदी अधिक 2840 ट्रैक्टर्स की बिक्री हुई. पंजाब में नवंबर 2019 में 1330 ट्रैक्टर्स की बिक्री हुई थी जबकि पिछले साल इसकी बिक्री 43.53 फीसदी बढ़कर 1909 ट्रैक्टर्स हो गई.
हरियाणा में नवंबर 2020 में इसकी बिक्री 31.81 फीसदी बढ़कर 3174 ट्रैक्टर्स, दिसंबर 2020 में 50.32 फीसदी बढ़कर 2312 ट्रैक्टर्स और जनवरी 2020 में एक साल पहले की तुलना में 48 फीसदी बढ़कर 3900 ट्रैक्टर्स हो गई.